कल देश के नए स्पोर्ट्स मिनिस्टर के रूप में कार्यभार संभालने वाले सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि वो अपने मंत्रालय को महत्वपूर्ण बनाना चाहते हैं.


खेल हस्तियों से लेंगे सलाहदेश के नए स्पोर्ट्स मिनिस्टर सर्वानंद सोनोवाल ने जितेंद्र सिंह को रिप्लेस कर स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री संभाली है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो अपने मंत्रालय को महत्वपूर्ण बनाना चाहते हैं और अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए वह विशेषज्ञों और देश की खेल हस्तियों से सलाह लेंगे. सोनोवाल ने कल टयूजडे को कार्यभार संभाला और उनके शास्त्री भवन कार्यालय में मंत्रालय के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.किसी और दिन करूंगा बात


असम में लखीमपुर क्षेत्र से लोकसभा सांसद सोनोवाल ने प्रभार संभालने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘आज मेरा पहला दिन है. मुझे मीडिया सहयोग की जरूरत होगी और इस मंत्रालय को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सबका सहयोग चाहता हूं. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हमारे देश से काफी खिलाड़ी सामने आएं.’ उनकी प्राथमिकता के बारे में पूछने जाने पर 51 वर्षीय मंत्री ने कहा, ‘मैं भविष्य की योजना और काम पर किसी और दिन विस्तार से बात करूंगा. मैं देश के खेल विशेषज्ञों और खेल हस्तियों से चर्चा करूंगा ताकि मैं अपना काम और जिम्मेदारियां प्रभावी ढंग से निभा सकूं.'पड़ोसी देशों से अच्छे संबंधों में दिलचस्पी

सोनोवाल से पूछा गया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में आने से क्या दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध नए सिरे से शुरू होने की कोई उम्मीद है? जिसपर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि हमारी दिलचस्पी हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने में रहती है.

Posted By: Subhesh Sharma