अगर एक्ट्रेसेज की बात की जाए जाए तो इन दिनों दीपिका पादुकोण के अलावा सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा हैं जिनके दिन अच्छे चल रहे हैं. उनकी लास्ट रिलीज 'लुटेरा' को अच्छे रिव्यूज मिले और फिल्म हिट रही. अब उनकी सेकेंड रिलीज 'वंस अपॉन अ टाइम मुंबई दोबारा' भी काफी हाइप पर है क्योंकि उसे 'चेन्नई 'से काफी टफ कंपटीशन मिल रहा है.

सोनाक्षी वैसे तो फिल्म फैमिली को बिलांग करती हैं पर उनकी वैल्यूज एक आम इंडियन फेमिली की हैं. यही वजह है कि वो अपने काम और फिल्म में दिखाए जाने वाले सींस को लेकर काफी कंसर्न रहती हैं. सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनकी फेमिली ने उन्हें अपनी पसंद की फिल्में करने की पूरी फ्रीडम दी है लेकिन वो ऐसा कोई काम नहीं कर सकती जिससे वो लोग आफेंडेड फील करें.

सोनाक्षी ने कहा कि उनके पेरेंटस उन्हें कैसा भी करेक्टर प्ले  करने और किसी भी किस्म की फिल्म में काम करने से मना नहीं किया क्योकि वो जानते हैं कि वे बेहद प्रोफेशनल हैं और उन्हें सोना पर फुल फेथ है. 'लूटेरा'  फिल्म में सोनाक्षी और रणवीर सिंह के बीच फिल्माए गए इंटीमेंट सींस की शूटिंग के दौरान अपनी मदर पूनम सिन्हा के सेट पर प्रेजेंट रहने की न्यूज आने के बाद सोना ने क्लियर किया कि ये सब गलत है. सोनाक्षी का कहना है कि उनकी मम्मी उन सींस की वजह से नहीं बल्कि सेट पर प्रेजेंट फिल्म के डायरेक्टर और बाकी यूनिट मेंबर्स के लिए खाना लेकर आया करती थीं क्योंकि सब उन्हें बेहद प्यार करते हैं और उनके हाथ के बने खाने को अप्रिशिएट करते थे.

सोनाक्षी ऐसी न्यूज स्प्रेड करने वालों से बेहद नाराज हैं और उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों को कभी पसंद नहीं करती और आगे से ऐसा कुछ होने पर इसके लिए रिस्पांसिबिल लोगों का पता चलने पर वो उनके अगेंस्ट एक्शन भी लेंगी. सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि लोग चाहे उनके काम को अप्रीशिएट करें या क्रिटिसाइज करें वो कभी बुरा नहीं मानतीं पर उनकी फेमिली को इसमें ना घसीटा जाए. ये पाप्युलैरिटी का घटिया तरीका है. वैसे सोना किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले अपनी फेमिली से डिस्कस करती हैं और उनकी एडवाइज लेना पसंद करती हैं. वो कहती हैं कि वो अपने डाउट्स अपने घर में डिस्कस करती हैं क्योंकि वो लोग करीब थर्टी इयर से इस फील्ड से जुड़े हैं और उनकी ओपीनियन मैटर करती है. पापा शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली सोनाक्षी बताती हैं कि उनके फादर को तो उनका हर रोल, हर सीन पसंद आता है पर उनकी मदर उनकी सबसे बड़ी क्रिटिक हैं.

Posted By: Kushal Mishra