Social activist Swami Agnivesh on Tuesday said that he would use his stay in the reality show Big Boss 5.

बिग बॉस के घर के लेटेस्ट महमान स्वामी अग्निवेश का कहना है कि वह सोशल इश्यूज को प्रमोट करने और अवेयरनेस फैलाने में इस अपॉच्र्युनिटी का यूज करेंगे.

अग्निवेश ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे लगता है कि शो मुझे बात-चीत करने और कई सोशल इश्यूज जैसे करप्शन, कास्टिसिज्म, जेंडर इनइक्वैलिटी, वुमेन डेवलपमेंट जैसे इश्यूज पर अवेयरनेस फैलाने के लिए प्लेटफॉर्म देगा. मुझे लगता है कि इस देश के अर्बन यूथ्स एक चेंज ला सकते हैं.

मैं उन तक अपना मैसेज पहुंचाना चाहता हूं...इसीलिए मैं इस शो पर हूं.’ वह बिग बॉस में गल्र्स गैंग ज्वॉइन करने वाले पांचवे मेल हैं ये पूछने पर कि क्या उन्होंने शो देखा, उनका जवाब था, ‘चैनल से ऑफर मिलने के बाद मैंने 3-4 एपिसोड देखे. मुझे लगता है कि उन्हें इन सारी गॉसिप और झगड़ों से ऊपर उठना चाहिए.


जब मुझे ये ऑफर मिला, मैंने लोगों से फीडबैक लिया कि मुझे शो में पार्टिसिपेट करना चाहिए या नहीं. कई लोगों ने कहा कि ये मेरे लिए ठीक नहीं है. लेकिन मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया क्योंकि मैं सोशल रिलीवेंट इश्यू पर सबको बदलना चाहता हूं.’

Posted By: Garima Shukla