विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 की शुरुआत दोहा में हो चुकी है। आइए जानें भारत में किस चैनल पर आएंगे इवेंट और कहां देख सकते हैं लाइव...


कानपुर। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) द्वारा आयोजित 17वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 की शुरुआत दोहा में हो चुकी है। यह टूर्नामेंट 10 दिनों तक चलेगा। जोकि 27 सितंबर से लेकर 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा।कहां खेला जाएगा इवेंटवर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का आयोजन कतर के मल्टी परपज खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है।कितने बजे आएगाभारतीय समयानुसार इंडियन एथलीटों के सारे इवेंट शाम 7 बजे के बाद टीवी पर टेलिकाॅस्ट होगा। अलग-अलग इवेंट का प्रसारण समय भी अलग होगा। शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।इन चैनल्स पर देखिए लाइवभारत में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का अफिशल ब्राॅडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स है। ये सभी इवेंट Star Sports 3, Star Sports 2 and Star Sports 2 HD पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे।ऑनलाइन यहां देखिए


विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 के सारे इवेंट आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।भारतीय स्काॅड -

पुरुष - जबीर एमपी (400 मी हर्डल), जिनसन जाॅन्सन (1500 मी), अविनाश साब्ले (3000 मी स्टीपलचेज), केटी इरफान और देवेंद्र सिंह (20 किमी रेस वाॅक), गोपी टी (मैराथन), श्रीशंकर एम (लाॅन्ग जंप), तजिंदर पाल सिंह तूर (शाॅट पुट), शिवपाल सिंह (जैवलीन थ्रो), मुहम्मद अनस, निर्मल नोह, एलेक्स एंटोनी, अमोज जैकब, केएस जीवन, धरुण अय्यासामी और हरीश कुमार (4x400m Men and Mixed Relay)महिला - पीयू चित्रा (1500 मी), अन्नु रानी (जैवलीन थ्रो), हिमा दास, विसमाया वीके, पूवमा एमआर, जिसेन मैथ्यू, रेवाती वी, शुभा वेंकटेशन, विद्या आर (4x400m Women and Mixed Relay)

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari