हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शाहबाद नामक जगह पर जैगुआर श्रेणी का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ है. विमान का पायलट को हादसे में किसी प्रकार की चोट नहीं आई है.


हरियाणा में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्तहरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज एक लड़ाकू विमान क्रेश होने की घटना सामने आई है. इस हादसे विमान चालक को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है. सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त होने वाला विमान जैगुआर श्रेणी का हो सकता है. लेकिन इस पर वायूसेना की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद घायल विमान चालक को वायुसेना के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया. प्रशिक्षण कर रहा था पायलट
चंडीगढ़ से 120 किलोमीटर दूर शाहबाद में दुर्घटनाग्रस्त विमान अपनी सामान्य प्रशिक्षण उड़ान पर था. इस विमान ने अंबाला के एयरफोर्स शिविर से टेक ऑफ किया था. यह एयरफोर्स कैंप अंबाला से 45 किलोमीटर दूर है. इस मामले पर वायुसेना ने कहा है कि विमान पायलट ने विमान से निकलने से पहले इमरजेंसी की सूचना दी थी. इस घटना से क्रैश स्थल पर किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra