भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 आज मंगलवार को जोधपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में विमान का पायलट सुरक्षित है।

जयपुर (पीटीआई)। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 आज मंगलवार को जोधपुर के बनाड इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोमबित घोष ने बताया कि विमान का पायलट सुरक्षित है।  दुर्घटना से पहले ही पायलट सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर आ गया था।वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27  नियमित उड़ान पर था। विमान ने वायुसेना के जोधपुर स्थित एयरबेस से उड़ान भरी थी।

किसी तरह की जनहानि नहीं हुई

वहीं भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू की जाएगी। इस हादसे को लेकर जोधपुर के डिप्टी कमिश्नर अमरदीप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही अमरदीप समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद घटनास्थल वाले क्षेत्र की घेराबंद कर ली गई है।

भारतीय वायुसेना के ये आठ विमान, पलक झपकते कर देंगे दुश्मन का काम तमाम

क्रैश हुआ एयरफोर्स का मिग-27 विमान, दो लोगों की मौत

 

Posted By: Shweta Mishra