कोरोना वायरस के संकट के दाैर में देश में सामने आ रही ऑक्सीजन किल्लत को दूर करने के लिए भारतीय वायु सेना आगे आई है। वायुसेना देशभर के फिलिंग स्टेशनों पर बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट कर रही है ताकि ऑक्सीजन के डिस्टीब्यूशन में तेजी लाई जा सके।

नई दिल्ली (एएनआई)। देश के कई हिस्सों में जारी ऑक्सीजन संकट बना है। कोरोना के तमाम मरीजों की जान ऑक्सीजन के बिना जा रही है। देश में आई इस आपदा में भारतीय वायुसेना अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है। भारतीय वायु सेना ने बड़े ऑक्सीजन टैंकरों का उपयोग करना शुरू कर दिया है, ताकि सप्लाई अभियान में तेजी लाकर हालात को जल्द से जल्द कंट्रोल किया जा सके। इस सिलसिले में भारतीय वायुसेना के C-17 और IL-76 विमानों ने कल दो खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को एयरलिफ्ट किया और एक IL-76 विमान ने एक खाली कंटेनर को पश्चिम बंगाल के पनागर में एयरलिफ्ट किया।

#WATCH Indian Air Force (IAF) roped in to transport oxygen tanks#COVID19 pic.twitter.com/7TqLdwYOlh

— ANI (@ANI) April 23, 2021


पीएम ने की हाईलेवल मीटिंग की अध्यक्षता
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति की समीक्षा करने और इसकी उपलब्धता को बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। उन्होंने कई पहलुओं पर तेजी से काम करने की आवश्यकता के बारे में कहा - ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाना, वितरण की गति बढ़ाना और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ऑक्सीजन का समर्थन प्रदान करने के लिए नए तरीकों का उपयोग करना। पीएम मोदी आज भी बैठक कर रहे हैं।
आज दर्ज हुई हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक
भारत ने पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए जो कोरोना काल की हाईएस्ट स्पाइक है। भारत ने लगातार दो दिनों तक 3 लाख कोविड-19 मामलों की संख्या को पार कर लिया है। इससे देश में कुल संक्रमणों की संख्या 1,62,63,695 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के कारण देश में 2,263 नई मौतें दर्ज की गई हैं। इस तरह से मृतकों का आंकड़ा 1,86,920 पहुंच गया है।

Posted By: Shweta Mishra