133 स्कूलों के 11371 स्टूडेंट्स मेरठ में इस बार थे रजिस्टर्ड

11228 स्टूडेंट्स ने दी थी इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा

8784 स्टूडेंटस पास हुए हैं इस बार

78.23 फीसदी रहा ओवर ऑल मेरठ जिले का रिजल्ट

Meerut। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए शनिवार को सुबह से ही स्टूडेंट्स में काफी उत्साह दिखा। हालांकि, काफी इंतजार के बार रिजल्ट जारी हुआ। सीबीएसई की साइट पर ट्रैफिक बढ़ने से जरूर छात्रों को थोड़ी मुश्किल हुई।

ये रहे टॉपर्स

रितिका - 99 प्रतिशत- ह्यूमैनिटीज- केएल इंटरनेशनल स्कूल

स्कोर कार्ड - 500- 495

इंग्लिश- 97

साइकोलॉजी- 100

पॉलिटिकल साइंस- 100

होमसाइंस - 100

इकोनॉमिक्स- 99

आस्था बंसल- 98.8 प्रतिशत ह्यूमैनिटीज, केएल इंटरनेशनल स्कूल

स्कोर कार्ड - 500-494

इंग्लिश- 97

साइकोलॉजी- 100

पॉलिटिकल साइंस- 100

होमसाइंस - 100

इकोनॉमिक्स- 97

इशिता मित्रा - 98.8 प्रतिशत ह्यूमैनिटीज, दीवान पब्लिक स्कूल, वेस्टर्न रोड

स्कोर कार्ड- 500-494

प्रीत त्यागी - 98.8 प्रतिशत ह्यूमैनिटीज, जेपी एकेडमी, मवाना रोड

स्कोर कार्ड- 500-494

Posted By: Inextlive