सीसीएस यूनिवर्सिटी के बृहस्पति भवन में युवा प्रतियोगी परीक्षाएं और सफलता की राह पर गोष्ठी

राजस्थान कैडर के वित्त विभाग के सचिव निशांत जैन ने युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

Meerut। सीसीएस यूनिवर्सिटी के बृहस्पति भवन में युवा प्रतियोगी परीक्षाएं और सफलता की राह विषय पर गोष्ठी हुई। इसमें राजस्थान कैडर के वित्त विभाग में सचिव पद पर कार्यरत आइएएस निशांत जैन ने युवाओं को सक्सेस की टिप्स दीं। उन्होंने कहा कि अपनी लकीर बड़ी करो, मजबूरी को मजबूती बनाओ, घबराओ नहीं, हवाई उड़ान मत भरो। सकारात्मक सोच और उत्साह से जीत हासिल करो।

अपना जीवन संघर्ष बताया

कार्यक्रम में निशांत जैन ने अपने जीवन संघर्ष के विषय में बताया। उन्होंने सिविल सेवा में अपनी इच्छा और शक्ति से भाषा के चयन का सुझाव दिया। हिंदी प्रेम और हिंदी के प्रभाव के कई प्रसंग भी सुनाए।

किताब का लोकार्पण किया

इस दौरान कुलपति प्रो। एनके तनेजा ने कहा कि भारत में अंग्रेजी का वर्चस्व अंग्रेजी पढ़े अधिकारियों, नेताओं के कारण बना रहा। यह सभी को जानना चाहिए कि अंग्रेजी ज्ञान का आधार नहीं है। यह केवल भाषा मात्र है। कार्यक्रम का संचालन ¨हदी विभाग के अध्यक्ष प्रो। नवीन चंद्र लोहनी ने किया। इस मौके पर निशांत जैन की पुस्तक रुक जाना नहीं का लोकार्पण भी हुआ। विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र- छात्राएं भी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive