देहरादून: शासन ने निकाय चुनाव से ऐन पहले सचिव शैलेश बगौली को सचिव शहरी विकास की जिम्मेदारी सौंपी है। पहले यह जिम्मेदारी सचिव आरके सुधांशु देख रहे थे। इसके अलावा शासन ने कैप्टन आलोक शेखर तिवारी से अपर सचिव प्राथमिक शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, एपीडी, एसडीपी तथा सदस्य सचिव एसएसए की जिम्मेदारी हटा दी है। यह सभी पदभार अपर सचिव पर्यटन व धर्मस्व ज्योति यादव को सौंपे गए हैं। वहीं, शासन ने यूपी से हाल ही में रिलीव होकर आए पीसीएस राजेंद्र प्रसाद यादव को अपर सचिव गृह और अपर महानिरीक्षक कारागार के पद पर तैनात किया है। इसके अलावा शासन ने 15 नए पीसीएस को उनकी पहली तैनाती दी है।

14 नए पीसीएस को जिम्मेदारी

बुधवार को शासन की ओर अधिकारियों के दायित्व बदलाव संबंधी आदेश जारी किए गए। इसमें सबसे अहम आदेश आईएएस आरके सुधांशु के तबादले का रहा। माना जा रहा है कि सचिव राज्यपाल समेत कई अहम पद होने के कारण उनसे सचिव शहरी विकास का जिम्मा हटाया गया है। शासन ने पीसीएस व डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल की बागेश्वर में की गई तैनाती को निरस्त कर उन्हें डिप्टी कलेक्टर देहरादून के पद पर तैनात किया है, जबकि सोहन सिंह को पिथौरागढ़ से टिहरी भेजा। इसके अलावा शासन ने 14 नए पीसीएस अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर के रूप में तैनाती दी है। इसके तहत अजयवीर सिंह को टिहरी, अपूर्णा ढौंडियाल को पौड़ी, शिप्रा जोशी को चंपावत, अभय प्रताप सिंह को अल्मोड़ा, आकाश जोशी को उत्तरकाशी, मनीष बिष्ट को यूएस नगर, रविंद्र कुमार जुवांठा को टिहरी, तुषार सैनी व वरुण अग्रवाल को पिथौरागढ़, बुशरा अंसारी को चमोली, राहुल शाह व मोनिका को अल्मोड़ा, अपूर्वा सिंह को देहरादून व योगेश सिंह को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी के पद पर तैनाती दी गई है।

Posted By: Inextlive