आईबेरी ने इंडिया में 2 एंड्रोइड डिवाइस लॉन्च की हैं जिनमें से एक स्मार्टफोन और एक वॉइस कॉलिंग टैबलट है. 10 जनवरी 2014 तक ये डिवाइसेस डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रही हैं.


ऑक्सस जीनिआ एक्स1(Auxus Xenea X1) स्मार्टफोन का प्राइस है Rs.11,990. फिलहाल कंपनी 10 जनवरी तक 2014 तक इसे Rs.9,990 में बेचेगी. इसमें 960x540पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ मिल रहा है 4.5 इंच का डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर,  400जीपीयू और 1जीबी रैम,फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा.  डुअल-सिम सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में 4जीबी इंटरनल मेमोरी है. अभी इसकी एक्सटर्नल मेमोरी के बारे में कुछ कहा नहीं गया है. ये एंड्रोइड 4.2.2 जेली बीन पर काम करता है.इसमें मिल रही है 2200एमएएच बैटरी. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3जी ऑप्शंस मिल रहे हैं.ऑक्सस कोर एक्स8(Auxus CoreX8) का प्राइस है Rs.23,990. फिलहाल ये टैबलेट 10 जनवरी 2014 तक  Rs. 20,990 में मिलेगा. इस टैबलट में सिम कार्ड लगाकर वॉइस कॉल की जा सकती है.
इसमें 7.85 इंच का एचडी डिस्प्ले है. इसमें 1.8गीगाहर्ट्ज सैमसंग एग्ज़िनॉस 5ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम है. टैबलट में 16जीबी इंटर्नल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से  64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस यैबलेट में मिल रही है 4,800एमएएच बैटरी.

Posted By: Surabhi Yadav