आईबेरी ने इंडिया में अपनी एंड्रोइड स्मार्टफोन की रेंज को बढ़ाते हुए अपना नया स्मार्टफोन ऑक्सस न्यूक्लिया एन2 लॉन्च कर दिया है. इसका प्राइस है Rs. 23990. लिमिटेड पीरियड के लिए ये फोन डिस्काउंटेड प्राइस पर मिलेगा. इस लिमिटिड पीरियड ऑफर में कंपनी की वेबसाइट से फोन खरीदने पर ये फोन Rs. 19990 में मिल रहा है. इससे पहले पिछले साल आईबेरी ऑक्सस न्यूक्लिया एन1 लॉन्च कर चुका है.


आईबेरी ऑक्सस न्यूक्लिया एन2 ऐंड्रॉइड 4.2.2 जेली बीन पर काम करता है. कंपनी क्लेम कर रही  है कि ओवर-द-एयर(ओटीए) अपडेट के थ्रू 2014 के पहले कवार्टर में इसे ऐंड्रॉइड 4.4 किटकैट का अपडेट मिल जाएगा. ये डुअल-सिम सपोर्ट करता है, जिसमें से एक रेग्युलर सिम है और दूसरा माइक्रो सिम. आईबेरी ऑक्सस न्यूक्लिया एन2 में मिल रहा है 5.7 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले.  डिस्प्ले में वन ग्लास सल्यूशन(ओजीएस) टेक्नॉलजी का यूज किया गया है. इसमें 1.7 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. इसमें बीएसआई सेंसर के साथ मिल रहा है 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा. इस फोन की 16जीबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीआरएस, एज, 3जी और जीपीएस/एजीपीएस के ऑप्शंस.
इसके अलावा इसमें मिल रही है 3,500एमएएच ली-इओन बैटरी  जिससे मिलता है लगभग 12 घंटे का टॉकटाइम.Key specifications of iberry Auxus Nuclea N2    Android 4.2.2 Jelly Bean    Dual-SIM (GSM+GSM)    5.7-inch full-HD display    1.7GHz octa-core processor, 2GB RAM    16GB inbuilt storage    13-megapixel rear camera    Wi-Fi, Bluetooth, NFC, EDGE, GPRS, GPS/AGPS, 3G

Posted By: Surabhi Yadav