IBPS Clerk Prelims Admit Card 2019 जारी कर दिया गया है। प्रिलिम्‍स परीक्षा दिसंबर में होनी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


कानपुर। IBPS Clerk Prelims Admit Card 2019 को इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने आज 26 नवंबर 2019 को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, वे आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 7, 8, 14 और 21 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी।ऑनलाइन होगी परीक्षापरीक्षा ऑनलाइन और अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी परीक्षा में शामिल विषय हैं। प्रश्नों की संख्या 100 है और अधिकतम अंक 100 हैं। परीक्षा की अवधि 60 मिनट है। आईबीपीएस द्वारा तय किए गए कट-ऑफ अंक हासिल करके उम्मीदवारों को तीनों टेस्ट में से प्रत्येक में सफल होना है।ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड- IBPS Clerk Prelims Admit Card 2019 डाउनलोड करने के लिए, नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
- आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं।


- होम पेज पर IBPS क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2019 लिंक पर क्लिक करें।- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।- लॉगिन पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।- आगे के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।

एडमिट कार्ड 26 नवंबर से 8 दिसंबर, 2019 तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा। वे उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। IBPS क्लर्क 2019- 20 देश भर के विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 12075 लिपिक पदों को भरेगा। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।AISSEE 2020: Sainik School में छात्राओं के पास प्रवेश का मौका, फिर खुली एप्लीकेशन विंडो

Posted By: Vandana Sharma