टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया है। आईसीसी ने सारे क्रिकेटर्स को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। बता दें कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और इन 12 सालों में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बन गए हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के कप्तान विराट कोहली को दशक का आईसीसी पुरुष क्रिकेटर और आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर का खिताब दिया गया जबकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर का अवार्ड जीता। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द डिकेड के लिए चुना गया है। कोहली का मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से था।

ये दशक रहा है विराट का
कोहली ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, "मेरा एकमात्र उद्देश्य टीम के लिए विजयी योगदान देना था और मैं बस हर खेल में ऐसा करने का प्रयास करता हूं। आंकड़े तो वही हैं जो आप करना चाहते हैं।" कोहली इस दशक में 10,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस दौरान 61.83 की औसत के साथ 39 शतक और 48 अर्द्धशतक लगाए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस दशक में 65.79 की औसत के साथ 7040 टेस्ट रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 28 अर्द्धशतक लगाए। गेंदबाजों की बात करें तो राशिद खान T20I में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, क्योंकि उन्होंने 89 विकेट हासिल किए। इस दौरान राशिद ने तीन बार चार-चार विकेट और दो बार पांच-पांच विकेट चटकाए।

🏅 ICC @CricketWorldCup win in 2011
🏆 ICC Champions Trophy win in 2013
🎖️ Test series win in Australia in 2018
Virat Kohli, the winner of the Sir Garfield Sobers Award for ICC Male Cricketer of the Decade, talks about the last 10 glorious years of his career 🙌#ICCAwards pic.twitter.com/P9FSDgCkWJ

— ICC (@ICC) December 28, 2020

टेस्ट टीम ऑफ द डिकेड के कप्तान
इससे पहले रविवार को कोहली को ICC की टेस्ट टीम ऑफ द डिकेड का कप्तान घोषित किया गया था। कोहली के अलावा अश्विन भी लाइन-अप में शामिल थे। दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में चार खिलाड़ी इंग्लैंड के, दो भारत के, दो ऑस्ट्रेलिया के, एक श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के हैं। दशक की टेस्ट टीम में कुछ उल्लेखनीय नाम शामिल हैं जैसे एलिस्टेयर कुक, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और कुमार संगकारा। गेंदबाजों में डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और आर अश्विन हैं।

कोहली का रिकाॅर्ड शानदार
2019 में, कोहली ने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने के लिए एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट जीतने के बाद, कोहली ने कप्तान के रूप में अपनी 28 वीं टेस्ट जीत दर्ज की थी। दशक के पुरुष वनडे और टी 20 आई टीम के लिए एमएस धोनी को कप्तान चुना गया। विराट कोहली और रोहित शर्मा ODI और T20I लाइनअप दोनों में शामिल हैं।

ICC की टेस्ट टीम ऑफ द डिकेड
एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (सी) (भारत), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका), बेन स्टोक्स ( इंग्लैंड), रवि अश्विन (भारत), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)।

ICC की T20I टीम ऑफ द डिकेड
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, एमएस धोनी (c), कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, और लसिथ मलिंगा।

ICC मेन्स वनडे टीम ऑफ द डिकेड
रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, एमएस धोनी (c), बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, और लसिथ मलिंगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari