इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है। बुधवार को हुई आईसीसी मीटिंग में अभी तक विश्वकप के आयोजन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बोर्ड का कहना है कि वह अगले महीने तय करेगा कि वर्ल्डकप कराना है या नहीं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया में इस साल के टी 20 विश्व कप के भाग्य पर फैसला बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा अगले महीने तक के लिए टाल दिया गया। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने एक बयान में कहा, 'हमें इस निर्णय को करने का केवल एक मौका मिलेगा और इसे सही होने की आवश्यकता है और इस तरह हम अपने सदस्यों, प्रसारकों, भागीदारों, सरकारों और खिलाड़ियों के साथ परामर्श करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हम एक अच्छा निर्णय लें।" जुलाई में तय होगा वर्ल्डकप का भविष्य


साहनी ने यह स्पष्ट कर दिया कि ICC ऑस्ट्रेलिया में इस आयोजन का संचालन करने की पूरी कोशिश करेगा, भले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ष के आयोजन में उतनी उत्सुकता नहीं दिखाई, जितनी उस वर्ष के अंत में हाई प्रोफाइल इंडिया सीरीज के लिए है। साहनी कहते हैं, 'वैश्विक महामारी के आसपास की स्थिति तेजी से विकसित हो रही है और हम पूरे खेल के लिए सही निर्णय लेने के लिए खुद को सबसे अच्छा संभव अवसर देना चाहते हैं। इसमें शामिल सभी लोगों का स्वास्थ्य और कल्याण हमारी प्राथमिकता है।'भारत को मिली ये बड़ी राहत

इसी के साथ अगले विश्वकप के लिए भारत की मेजबानी पर कर छूट को लेकर समय सीमा दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस मीटिंग में भारत को बड़ी राहत दी गई है। बीसीसीआई के एक दिग्गज ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'समय सीमा में छह महीने के विस्तार का मतलब है कि बीसीसीआई और आईसीसी के बीच चर्चा में कुछ प्रमुखता रही है। कर छूट सरकार की प्राथमिकता है। केंद्र सरकार रातोंरात 2021 विश्व टी 20 के लिए छूट नहीं दे सकती है। आईसीसी के सभी अध्यक्षों को यह पता होगा।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari