साल 2020 में शेड्यूल टी-20 वर्ल्डकप पर कोरोना संकट मंडरा रहा है। ऐसे में इसके आयोजन को लेकर काफी संदेह है। बताया जा रहा कि मई के आखिर में आईसीसी मीटिंग होगी जिसमें इस टूर्नामेंट को 2022 में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली (पीटीआई)। आईसीसी के एक सदस्य ने शुक्रवार को बताया कि, 28 मई को होने वाली आईसीसी मीटिंग में आगामी टी 20 विश्व कप को 2022 में स्थानांतरित करने के विकल्प पर विचार हो सकता है। बोर्ड के सदस्य का मानना ​​है कि कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर टी 20 विश्व कप पर अनिश्चितता का बादल मंडरा रहा है और इसे शिफ्ट करने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पक्षधर हो सकते हैं। बता दें यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है।

टी-20 वर्ल्डकप के भाग्य पर फैसला

आईसीसी बोर्ड की बैठक क्रिकेट समिति की बैठक से पहले की जाएगी, जिसमें गेंद पर पसीना और लार लगाने सहित कई परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी। उम्मीद है कि क्रिस टेटली की अध्यक्षता वाली आईसीसी की इवेंट कमेटी कई विकल्प पेश करेगी। बोर्ड के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्तों पर पीटीआई को बताया, 'हम आईसीसी इवेंट्स कमेटी से तीन विकल्पों की उम्मीद कर रहे हैं। पहले विकल्प में विश्व टी 20 है जिसमें 14-दिन के क्वारंटीन को जरूरी किया जा सकता है। इस विकल्प के लिए बैक-अप खाली स्टेडियम के सामने टूर्नामेंट हो सकता है।" बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष शशांक मनोहर के लिए दो महीने के विस्तार पर भी चर्चा होगी लेकिन मुख्य रूप से ध्यान टी 20 विश्व कप के भाग्य का फैसला करने पर होगा।

वर्ल्डकप टलने से दुखी नहीं होगा सीए

टी-20 वर्ल्डकप के अलावा वर्तमान और पूर्व सहित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और उनके शीर्ष खिलाड़ी, नवंबर-दिसंबर में निर्धारित होने के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के भी पक्षधर रहे हैं। यह सीरीज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वित्तीय संकट से उबरने का काम करेगी। यदि विश्व टी 20 को 2022 में स्थानांतरित किया जाता है तो सीए बहुत दुखी नहीं होगा। क्योंकि उनके पास उसके बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari