भारत-पाकिस्‍तान के बीच काफी लंबे अरसे बाद क्रिकेट मैच देखने को मिल सकेगा। दोनों टीमों को आगामी चैंपियंस ट्राफी में एक ही ग्रुप में रखा गया है। ऐसे में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का महामुकाबला देखने को इंतजार खत्‍म हो जाएगा।


चार जून को होगा मैचआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत एक जून से हो जाएगी। 18 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही पूल में रखा गया है। दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा मैच 4 जून को इंग्लैंड के बर्मिंघम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार फैंस को काफी समय से था। भारत और पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला पिछले साल खेले गए वर्ल्ड टी-20 में हुआ था, जिसमें भारते ने 6 विकेट से मैच जीता था। ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि एक बार फिर भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी को पटखनी देकर करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीतेगा।आठ टीमें लेंगी हिस्साइस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज टीमें शामिल हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari