आज चैंप‍ियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्‍तान के बीच 3 बजे से बर्मिंघम में मुकाबला है। ऐसे में आज इस मैच में पूरी दुन‍िया की न‍िगाहें ट‍िकी हैं। हालांक‍ि हमेशा ही लोग भारत-पाक मुकाबले को क‍िसी युद्ध से कम नहीं समझते हैं। वहीं मैदान पर भी अक्‍सर दोनों देशों के क्रि‍केटर्स के बीच कुछ ऐसे हालात बन जाते हैं कि‍ वो आपे से बाहर हो जाते हैं। उदाहरण में खेल के दौरान उनके बीच गर्मागर्मी के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। आपको यकीन न हो तो खुद ही यहां पढ़ लो...

किरण मोर-जावेद मियांदाद:
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 1992 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए थे। वहीं पाक ने 17 रन के भीतर दो विकेट खो दिए तो उसका बौखलाना जायज था। जावेद मियांदाद और सोहेल की जोड़ी पारी को संभालने में जुटी थी। वहीं भारतीय टीम उन पर लगातार दबाव बनाए थी। 25वें ओवर में मियांदाद स्ट्राइक पर थे। इस दौरान विकेटकीपर किरण मोरे ने सचिन की लेग साइड के बाहर जाती गेंद को लपकने की कोशिश की। इस पर मियांदाद का गुस्सा फूटा और उन्होंने पीछे मुड़कर किरण मोरे की कैचिंग स्टाइल की कॉपी कर दी। उनके द्वारा की इस हरकत से क्रिकेट फैंस हैरान थे। यह मामला काफी चर्चा में रहा।


गौतम गंभीर-शाहिद आफरीदी:

2007 में कानपुर वनडे के दौरान भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिद आफरीदी ने मैदान पर एक दूसरे के साथ बुरा बर्ताव किया था। पिच में आपस में टकरान के बाद दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी। जिसके बाद इन दोनों पर इस घटना के लिए भारी जुर्माना किया गया है।  

हरभजन सिंह-शोएब अख्तर:
2010 के एशिया कप में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब हरभजन सिंह मैदान पर थे जब शोएब अख्तर गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान जब हरभजन नहीं खेल पाए तो शोएब अख्तर ने उन पर कुछ टिप्पणी कर दी। ऐसे में हरभजन सिंह को गुस्सा आ गया। इसके बाद हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच तीखी बहस हुई। जिसमें इन दोनों ने एक दूसरे को जमकर गालियां दी थीं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत-पाक मुकाबले के लिए थम गई दुनिया
Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra