आईसीसी वर्ल्डकप 2015 के सातवें मैच में आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने हैं. मनुका ओवल मैदान पर बांग्‍लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. जिसमें बांग्‍लादेश के 268 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अब तक अफगानिस्तान की पूरी टीम 162 रनों के कुल योग पर आल आउट हो गई. जिसके चलते बांग्‍लादेश ने यह मैच 105 रनों के अंतर से जीत लिया.

कप्तान नबी ने बनाये सर्वाधिक रन
मनुका मैदान पर आज सुबह से शुरू हुए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा था कि हमने पहले बल्लेबाजी चुनी, क्योंकि हमें मनुका ओवल की पिच अच्छी दिख रही, जिसका लाभ उठाकर हम बड़ा स्कोर हासिल कर सकते हैं. ऐसे में उन्होंने अफगानिस्तान के सामने 268 रनों का टारगेट रखा. जिसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उसके 3 विकेट पहले तीन ओवर में ही गिर गये. जावेद अहमदी, अफसर जजाई और असगर स्टानिकजाई केवल एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद नवरोज मंगल और समीनुल्लाह शेनवारी ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. इस जोड़ी को महमुद्ल्लाह ने तोड़ा. उन्होंने मंगल को 27 रन पर पवेलियन लौटा दिया. देखते ही देखते थोड़ी देर बाद शेनवारी भी रनआउट हो गए. फिलहाल लगातार अंतराल में विकेट गिरने के कारण अफगानिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी न खेल सकी. अफगानिस्तान की ओर से कप्तान नबी ने सर्वाधिक 44 रन बनाये. वहीं बांग्लादेश की तरफ से मुर्तजा ने 3 विकेट झटके.

पहले बल्लेबाजी का किया था फैसला
वहीं सुबह बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल और अनामुल हक ने पारी की शुरुआत की थी. हालांकि बांग्लादेश की शुरुआत तो धीमी रही. हालांकि जिसमें शुरू में 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाये थे. बांग्ला टीम की पारी की शुरुआत तमीम इकबाल और अनामुल हक ने की. तमीम 19 रन बनाकर आउट हो गए और अनामुल हक 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद महमुद्दुल्लाह और सोम्या सरकार पारी संभालने आए. जिसमें सोम्या सरकार भी 28 रन बनाकर आउट हो गए. जिससे अब शाकिब अल हसन और महमुद्दुल्लाह पारी संभालने की कोशिश में लगे रहे. हालांकि इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 267 रन बनाकर आउट हुयी. बांग्लादेश की तरफ से मुश‌फिकर रहीम ने सर्वाधिक 71 रन बनाए और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के साथ पांचवें विकेट के लिए 114 रनों की शतकीय साझेदारी भी निभायी.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh