मेलबर्न क्रिकेट मैदान एमसीजी पर आज वर्ल्ड कप-2015 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया आमने सामने रही. इस दौरान ने न्यूजीलैंड टॉस जीतते हुये पहले बैटिंग करने उतरी. हालांकि इस दौरान न्‍यूजीलैंड को शुरू में ही एक झटका लगा था. जिससे न्‍यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवरों में 183 रन बना कर सिमट गयी. वहीं जवाब में उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क की फिफ्टी की बदौलत 3 विकेट खोकर 33 ओवर में 186 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

183 रन बना कर सिमट गयी
मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर आज वर्ल्ड कप-2015 के फाइनल मुकाबले का आगाज हुआ. इस दौरान न्यूजीलैंड टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बैटिंग का फैसला लिया, लेकिन यह फैसला ऑस्ट्रेलियाई टीम को रास नहीं आया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपनी घरेलु पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिया. जिससे न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवरों में 183 रन बना कर सिमट गयी. वहीं जवाब में उतरी अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी शुरू में एक जोरदार झटका लगा. पहले विकेट के रुप में ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच (0) का विकेट गंवाया. ट्रैंट बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा विकेट डेविड वॉर्नर (45) के रुप में गंवाया. हालांकि अब स्टीवन स्मिथ और माइकल क्लार्क खेलने आये.हालांकि एम क्लार्क भी 74 रन बनाकर आउट हो गये. सुबह मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड को शुरू में ही एक जोरदार झटका लगा है. एक विकेट के नुकसान पर 1 रन बना बना सकी. न्यूजीलैंड को पहला झटका कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम के रूप में लगा. वे बिना किसी प्रदर्शन के पवेलियन लौट गये. उन्हें खतरनाक फॉर्म में चल रहे मिचेल स्टार्क ने बोल्ड किया. इसके बाद मार्टिन गुप्टिल और केन विियम्सन क्रीज पर आये. कुछ देर धीमा खेलने के बाद न्यूजीलैंड को दूसरा झटका ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने दिया. 

 

फॉकनर की गेंद पर आउट हो गए
मैक्सवेल ने मा‌‌र्टिन गुप्टिल (15) को बोल्ड कर अपनी टीम को दूसरा सफलता दिलाई. मिशेल जॉनसन ने केल विलियम्सन (12) को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया.जिससे साफ है कि न्यूजीलैंड की पारी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के दबाव के आगे शुरू से ही दबाव में रही. ग्रांट इलियट जरूर पिच पर टिककर खेले, लेकिन आखिरकार वह भी शतक से महज 17 रन दूर रह गए. वह 83 रन बनाकर फॉकनर की गेंद पर आउट हो गए. अर्धशतक पूरा करने वाले ग्रांट इलियट फॉकनर की गेंद पर हैडिन के हाथों लपक लिए गए. इसके दो गेंद बाद ही एंडरसन बगैर खाता खोले बोल्ड हो गए. ल्यूक रॉन्ची भी अपना खाता नहीं खोल सके और स्टार्क की गेंद पर क्लार्क के हाथों कैच आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से फॉनकर और जॉनसन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. हालांकि सुबह टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा था कि, "जीत की गारंटी तो नहीं दे सकते, लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले हैं. 

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh