ऑस्ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप की सबसे बड़ी खासियत है वहां के ग्राउंड्स. ग्राउंड्स की स्पेशल साइज क्रिकेट को भी स्पेशल बनाती है. हर मैदान की पिच का अपना एक विशेष कैरेक्टर है. ग्राउंड की साइज और पिच के बिहेवियर के आधार पर टीमों की ताकत भी अलग-अलग मैदानों पर बदलती है. ऑस्ट्रेलिया के मैदान न्‍यूजीलैंड के ग्राउंड्स की तुलना में साइज में बड़े हैं. इसलिए वहां क्रिकेट सिर्फ चौकों छक्कों का खेल नहीं. फील्डिंग और रनिंग बिटविन विकेट्स निर्णायक साबित हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया के मैदान खिलाडिय़ों की फिटनेस की ही नहीं फील्डिंग स्किल भी मांग करते हैं. दूसरी ओर न्‍यूजीलैंड के मैदान ज्यादा बड़े तो नहीं पर यूनीक हैं. न्‍यूजीलैंड में नार्दन आईलैंड के मैदानों की तुलना में सदर्न आईलैंड के मैदानों में लो स्कोरिंग मैच होते हैं. न्‍यूजीलैंड का सदर्न आईलैंड ठंडा और विंडी है. इस विश्व कप में खिलाड़ी को क्‍वींसलैंड में ब्रिसबेन की शनशाइन से लेकर ड्यूनेडिन की ठंढी हवाओं तक के बीच खुद को एडजस्ट करना होगा. इस विश्व कप में जब मैच देखें तो पहले ये देख लें कि वो हो किस जगह रहा है. फिर आकलन करें अपनी फेवरेट टीम की संभावनाओं का.


(1) Melbourne Cricket Ground (MCG)क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का अलग ही रुतबा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. यहां  दुनिया के किसी भी स्टेडियम में लगी सबसे ऊंची फ्लड लाइट्स हैं. विक्टोरिया प्राविंस में स्थित ये स्टेडियम एक म्यूजियम की तरह है जहां इस ग्राउंड पर बने हर इतिहास को सहेज कर रखा गया है. इसकी बाल्कनी से रॉड लेवर एरीना दिखता है जहां साल का पहला ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला जाता है. एमसीजी की पिच एक स्पोर्टिंग पिच है जिसमें बॉलर और बैट्समैन दोनों के लिए मौके होते हैं.  पिच से तेज गेंदबाजों को उछाल भी मिलता है स्पिनर्स को काम भरका टर्न भी. क्षमता-       120000Matches Played    139Win By Batting First    68Win By Batting Second    69Matches Tied    1India win-8,     loss-10,    Tied-01992  विश्व कप का फाइनल खेला गया था(2) Seddon Park
न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में स्थित सीडन पार्क अपनी हरियाली और खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है.  यहां की पिच बैट्समैनों को बहुत भाती है. हालांकि न्यूजीलैंड में ज्यादातर क्रिकेट ग्राउंड्स ओवल शेप में होते हैं, लेकिन सीडन पार्क राउंड शेप में है. इस ग्राउंड पर दर्शकों को अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. क्षमता- 20,000       मैच - 23


Win Batting First- 8Win Batting Second- 13Tied- 0, No Result- 2India win-2, loss-6(5) University Ovalन्यूजीलैंड के ड्यूनेडिन में स्थित यूनिवर्सिटी ओवल बेहद खूबसूरत मैदान है. यहां का माहौल स्टेडियम के बजाय पार्क जैसा है. यहां दर्शक बाउंड्री के किनारे घास पर बैठ कर मैच देखते हैं. ये जितना खूबसूरत है उतना की कठिन यहां की ठंड और तेज हवा में क्रिकेट खेलना है. यहां के मौसम और पिच से बॉलर्स को काफी मदद मिलती है. ऐसे में वर्ल्डकप में यहां पर लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. क्षमता-60001992 के विश्व कप में ड्यूनेडिन के दूसरे मैदान कैरिसब्रुक में भारत और न्यूजीलैंड का मैच हुआ था जिसमें टीम इंडिया हार गई थी.(6) Manuka Oval

ऑस्ट्रेलिया की कैपिटल कैनबरा में स्थित मनूका ओवल काफी पुराना ग्राउंड है. यहां पर क्रिकेट के अलावा फुटबॉल मैच भी होते रहते हैं. इस ग्राउंड पर पहला इंटरनेशनल वनडे मैच 1992 को खेला गया था. 1992 वर्ल्डकप के दौरान साउथ अफ्रीका और जिंम्बाŽवे ने इस यहां मैच खेला था. हालांकि यहां पर इंटरनेशन क्रिकेट मैच बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. 1992 के बाद दूसरा वनडे मैच 2008 में खेला गया. यहां पर भी दर्शकों को लो-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. आईसीसी ने मनूका ओवल को इस वर्ल्डकप के कुछ चुनिंदा मैचों की मेजबानी सौंपी है.क्षमता- 13,000Matches Played- 2Win By Batting First- 0Win By Batting Second- 2India win-0, loss-1(9) Sydney Cricket Groundसिडनी क्रिकेट ग्राउंड एमसीजी के बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा ऐतिहासिक मैदान है. 22 मार्च 1992 को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वर्ल्डकप का सेमीफाइनल भी यहीं खेला गया था. हालांकि इस ग्राउंड के नाम एक कलंक भी लग चुका है. 25 नवंबर 2014 को न्यूजीलैंड के बॉलर सीन एबॉट की एक बाउंसर ऑस्ट्रेलियन बैट्समैन फिलिप ह्यूज की मौत का कारण बन गई. वर्ल्डकप 2015 का पहला क्वॉर्टर फाइनल इसी ग्राउंड पर खेला जायेगा.  यहां की पिच का मिजाज बाकी ऑस्ट्रेलियाई मैदानों से अलग है. यहां की पिच में तेजी और उछाल कम है. ये पिच स्पिनर्स को भी मदद करती है. भारत के लिए ये ऑस्ट्रेलिया का सबसे मनपसंद मैदान है.क्षमता- 44,000Matches Played- 141Win Batting First- 80Win Batting Second- 55India win-4, loss-12, Tied-0(10) Eden Park
ईडन पार्क न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा स्टेडियम है. यह न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी सिटी ऑकलैंड में स्थित है. इस ग्राउंड पर 1992 वर्ल्डकप का एक सेमीफाइनल खेला गया था. इस ग्राउंड पर दर्शकों को हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है.यहां की स्केवयर बाउंड्रीज छोटी हैं जिस वजह से चौके और छक्के आसानी से लगते हैं. यहां की पिच भी बैट्समैन पैराडाइज मानी जाती है. क्षमता- 50,000Matches Played- 64Win Batting First- 26Win Batting Second- 35India win-3, loss-4, Tied-1(13) Bellerive Ovalऑस्ट्रेलिया के मुख्य द्वीप से अलग आईलैंड में स्थित होबार्ट के बेलराइव ओवल की डिजाइन आमतौर पर इंडियन स्टेडियमों की तरह ही है. यहां पर क्रिकेट के अलावा फुटबॉल खेली जाती है. यहां की पिच भी गेंदबाजों और बल्लेबाजों को  बराबर मौके देती हैक्षमता- 20,000Matches Played- 28Win Batting First- 17Win Batting Second- 10India win-3, loss-2, Tied-0      (14) The Hagley Oval
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में स्थित हेग्ली ओवल क्रिकेट ग्राउंड अभी ज्यादा पुराना नहीं है. न्यूजीलैंड के सदर्न आईलैंड की राजधानी क्राइस्टचर्च में ज्यादातर मैच पहले लैंकेस्टर पार्क मैदान में होते थे. पर इस विश्व कप में क्राइस्टचर्च के सभी मैच हेग्ली ओवल में खेले जाएंगे.  23 जनवरी 2014 को इसमें पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेला गया था. क्षमता- 20,000Matches Played- 0Concept & Editor - Umang MisraInput Coordination - Abhishek Tiwari

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari