जिस घड़ी का इंतजार था वो आखिरकार आ गई. शनिवार सुबह न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच के साथ ही क्रिकेट वल्र्ड कप 2015 का आगाज हो जाएगा. क्रिकेट के इस महाकुंभ में इसी दिन मेजबान आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी एक-दूसरे से टकराएंगे. मेजबान होने के नाते आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को फायदा तो होगा लेकिन अच्छे प्रदर्शन का दबाव भी रहेगा.

मुकाबला है टक्कर का
शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में मेजबान आस्ट्रेलिया आर्क राइवल इंग्लैंड से भिड़ेगा. इन दोनों देशों के बीच की राइवलरी कोई नई बात नहीं है, लेकिन जिस तरह ट्राइ सिरीज में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को लीग और फाइनल में शिकस्त दी थी, उसे देखते हुए इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में शानदार आगाज के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी. यही नहीं वार्म-अप मैच में पाकिस्तान के हाथों मिली हार से भी उसे उबरना होगा. वहीं आस्ट्रेलिया ट्राइ सिरीज में जीत दर्ज करने के बाद दोनों ही वार्म-अप मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल कर बुलंद हौसलों के साथ क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज करेगा. अगर आस्ट्रेलिया की पूरी टीम पर नजर डालें तो वो न सिर्फ सबसे बैलेंस टीम नजर आती है, बल्कि सबसे मजबूत टीम भी है. उसकी बैटिंग सॉलिड है और उसमें काफी गहराई भी है. वहीं बॉलिंग में उसके पास दुनिया की सबसे खतरनाक पेस बैटरी है. हालांकि उसे फिलहाल पहले मैच में अपने रेगुलर कैप्टन माइकल क्लार्क के बिना ही उतरना होगा. माइकल क्लार्क टेस्ट सिरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और उनकी एब्सेंस में जॉर्ज बेली ही टीम की कमान संभालेंगे.
इन पर रहेगी नजर
स्टीवन स्मिथ: टेस्ट सिरीज में भारत के खिलाफ बैटिंग और कप्तानी में सफलता के झंडे गाडऩे वाले स्टीवन स्मिथ वनडे में भी सॉलिड नजर आ रहे हैं. ट्राइ सिरीज में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी ठोंकी थी, जबकि वार्म-अप मैच में यूएई के खिलाफ 59 रनों की इनिंग्स खेली है. वो इस वर्ल्ड कप में मोस्ट अंडर रेटेड प्लेयर हो सकते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल: मैक्सवेल को टी-20 एक्सपर्ट माना जाता है, लेकिन वो वनडे में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. मैक्सवेल मिडिल ऑर्डर की जान हैं और वो रन रेट कभी कम नहीं होने देते. उनके रिवर्स स्वीप का कोई जवाब नहीं है. उन्होंने वार्म-अप मैच में भारत के खिलाफ सेंचुरी ठोंककर फॉर्म हासिल कर ली है और अब वो अपने पहले वर्ल्ड कप में छा जाने को तैयार होंगे. मैक्सवेल 41 वनडे मैचों में 1065 रन बना चुके हैं.
मिशेल जॉनसन: बाएं हाथ का यह पेसर अपनी तेजी और वैरायटी की वजह से दुनिया के कुछ गिने-चुने खतरनाक गेंदबाजों में शुमार होता है. 145 वनडे मैचों में वो 920 रन बनाने के अलावा 224 विकेट भी चटका चुका है. वर्ल्ड कप के 7 मैचों में उसके नाम 10 विकेट दर्ज हैं.
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. वार्म-अप मैच में भारत के खिलाफ और ट्राइ सिरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी जमाकर वो इस वर्ल्ड कप में उतर रहे हैं. उन्हें रोकना इंग्लिश बॉलर्स के लिए मुश्किल साबित हो सकता है. 54 वनडे मैचों में वार्नर ने 1702 रन बनाए हैं और वो पहली बार वर्ल्ड कप में डेब्यू करने जा रहे हैं और वो भी अपने ही देश में.
उम्मीदों के सहारे इंग्लैंड
अगर इंग्लैंड की बात करें तो नए कप्तान इयान मोर्गन की अगुवाई में उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. ट्राइ सिरीज में इस टीम ने भारत को दोनों लीग मुकाबलों में मात दी. हालांकि फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गया. वहीं वार्म-अप मैच में उसने वेस्ट इंडीज को हराया, जबकि पाकिस्तान से हार गया. इसके बावजूद इंग्लैंड इस बार वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी पुख्ता करने आया है. जेम्स टेलर, इयान बेल, जो रूट और इयान मोर्गन जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में उसका टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है, जबकि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के रहते बॉलिंग अटैक को भी कमजोर नहीं आंका जा सकता. क्रिकेट का जनक होने के बावजूद अब तक यह टीम कभी वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. ऐसे में इयान मोर्गन समेत पूरी टीम पर देशवासियों की नजर है.
इयान मोर्गन
बतौर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन इयान मोर्गन को वनडे फॉर्मेट का अच्छा खासा अनुभव है.  मोर्गन ने बल्ले और कप्तानी से सभी को इंप्रेस किया. 135 वनडे मैचों में मोर्गन 3848 रन बना चुके हैं, जबकि वर्ल्ड कप के 12 मैचों में उन्होंने 211 रन बनाए हैं.
इन पर रहेगी नजर
इयान बेल: इयान बेल इस समय इंग्लिश टीम की बैटिंग की बैक बोन हैं. ट्राइ सिरीज में उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 और भारत के खिलाफ नॉटआउट 88 रनों की उम्दा पारियां खेली थीं. 155 वनडे मैचों में बेल के नाम 5154 रन दर्ज हैं, जबकि वर्ल्ड कप में खेले 15 मैचों में उन्होंने 456 रन बनाए हैं.
जेम्स एंडरसन: दाएं हाथ के इस गेंदबाज को उसकी एक्यूरेसी और वैरायटी के लिए जाना जाता है. ट्राइ सिरीज में उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे, जबकि बुधवार को वार्म-अप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी दो विकेट झटके थे. एंडरसन ने 188 वनडे मैचों में 264 विकेट चटकाए हैं, जबकि 19 वर्ल्ड कप मैचों में उन्होंने 22 विकेट्स हासिल किएहैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड:  साढ़े 6 इंच लंबे ब्रॉड ने अपनी लंबाई का फायदा उठाना सीख लिया है. 113 वनडे मैचों में उनके नाम 173 विकेट दर्ज हैं, जबकि वर्ल्ड कप में खेले 4 मैचों में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए.
Head To Head :-

Total Match

133

Australia Won

76

England Won

49

No Result/ Tie

08


Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari