वर्ल्ड कप में गुरुवार का दिन दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबले का होगा जिन्होंने इस मैच से पहले कभी भी किसी इंटरनेशनल मैच में एक-दूसरे का सामना नहीं किया है. बात हो रही है एसोसिएट कंट्रीज यानी यूएई और जिंबॉब्वे के बीच मुकाबले की. गुरुवार को ये टीमें वर्ल्ड कप 2015 में पहली बार एक-दूसरे से टकराएंगी तो उनकी कोशिश एक-दूसरे पर छाप छोडऩे की होगी.

वैसे अगर अनुभव की बात करें तो इस मामले में जिंबॉब्वे का पलड़ा भारी नजर आता है, जो 1970 से लगातार क्रिकेट खेल रहा है. साथ ही वार्म-अप मैचों और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड- कप के पहले मैच में उसने सुधरा हुआ प्रदर्शन किया है. वहीं यूएई 1996 के बाद दूसरी बार वर्ल्ड  कप में हिस्सा लेने उतरा है.
पूरी ताकत झोंकेगा जिंबॉब्वे
क्रिकेट बोर्ड के साथ अंदरूनी विवादों के बावजूद जिंबॉब्वे ने इस वर्ल्ड कप की शुरुआत एक अच्छे अंदाज में की है. वार्म-अप मैचों में उसने पहले बारिश से अफेक्टेड मुकाबले में जहां न्यूजीलैंड के रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था, वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका पर उसे 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी. वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती मैच में जिंबॉब्वे ने साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर देते हुए उसके द्वारा दिए गए 340 रनों के टारगेट के जवाब में 277 रन बना लिए थे. निश्चित तौर पर उसका यह परफॉर्मेंस यूएई के खिलाफ उसका हौसला बढ़ाएगा. अगर टीम पर नजर डालें तो जिबॉब्वे के पास चामू चिभाभा और सिकंदर रजा के रूप में बेहतरीन ओपनिंग पेयर है, जबकि हैमिल्टन मसकड्जा जैसा मैच विनर बल्लेबाज है जो किसी भी मैच की सूरत बदल सकता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मसकड्जा ने 80 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स और क्रेग इरविन जैसे बल्लेबाज उसकी बैटिंग की मजबूती हैं. हालांकि जिंबॉब्वे का बॉलिंग अटैक इतना मजबूत नहीं है, जिसकी अगुवाई तिनसेन पैनींगेरा और टेंडई चतारा करते हैं.
यूएई पर होगा दबाव
यूएई इस मैच के साथ अपने दूसरे वर्ल्ड  कप का आगाज करने उतरेगा. इससे पहले यह टीम 1996 वर्ल्ड कप में उतरी थी, लेकिन पहले दौर से ही बाहर हो गई थी. इसके बाद ये उसका दूसरा वर्ल्डह कप है. फिलहाल यूएई ने ऐसा कोई परफॉर्मेंस नहीं किया, जिससे वो मौजूदा वर्ल्डर कप में आगे बढऩे का सपना देख सके. हालांकि क्रिकेट में कुछ भी संभव है. यूएई को उसके दोनों ही वार्म-अप मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में अफगानिस्तान ने 14 रन से, जबकि दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया ने 188 रनों से मात दी थी. खुर्रम खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 86 रन बनाकर एक नमूना पेश किया था, जबकि कृष्ण चंद्रन ने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इन दोनों के अलावा अमजद अली, एंद्री बेरेंगर और स्वप्निल पाटिल उसकी बैटिंग के सितारे हैं. अगर ये चलते हैं तो यूएई मैच में बेहतर परफॉर्म कर सकता है. वहीं बॉलिंग में मो. नवीद, अमजद जावेद और कामरान शहजाद जैसे बॉलर्स से आस होगी.
Report by: Rajeev Tripathi
rajeev.tripathi@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Molly Seth