आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को शुरु होने में बस दो दिन बचे हैं। ऐसे में ओपनिंग सेरेमनी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। इस बार ये समारोह कहां और कितने बजे शुरु होगा। आइए जानते हैं पूरी जानकारी...


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में हो रही। टूर्नामेंट की शुरुआत साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के मैच के साथ होगी। मगर उससे एक दिन पहले ओपनिंग सेरेमनी की जाएगी। आइए जानें इसकी पूरी डिटेल..क्या होती है ओपनिंग सेरेमनीकिसी भी बड़े स्पोर्ट्रस इवेंट की शुरुआत ओपनिंग सेरेमनी के साथ होती है। 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। आईसीसी के मुताबिक, इस समारोह में क्रिकेट, संगीत और मनोरंजन का पूरा इंतजाम होगा। यह एक घंटे का प्रोग्राम होगा। कहां होगा ये समारोह2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी सेंट्रल लंदन में स्थित बर्मिंघम पैलेस के ठीक सामने 'द माॅल' में आयोजित किया जाएगा। कब और कितने बजे
ये समारोह 29 मई को शाम 5-6 के बीच किया जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक, ये रात को 9:30-10:30 के बीच टीवी पर दिखाया जाएगा।4000 टिकट बेचे गएवर्ल्ड कप ओपनिंग सेेरेमनी के लिए बोर्ड ने 4000 टिकट बेचे थे। हालांकि टिकट की बुकिंग पहले ही हो चुकी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari