आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनके बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को होगा।


newsroom@inext.co.inKANPUR : क्रिकेट के सबसे बड़े संग्राम (क्रिकेट वर्ल्ड कप) के लिए बिगुल बज चुका है। महासंग्राम की रनभूमि भी तैयार है। योद्धा (खिलाड़ी) भी अपने-अपने शस्त्र (गेंद और बल्ले) लेकर इस महासंग्राम में उतरने और 14 जुलाई को ताज हासिल करने को बेताब हैैं। कुल मिलाकर महासंग्राम में घमासान छिडऩे वाला है और प्रजा यानी फैंस को अनलिमिटेड मजा आने वाला है। गुरुवार को लंदन के केनिंग्सटन ओवल में जब मेजबान इंग्लैैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी तो विधिवत रूप से वर्ल्ड कप का शुभारंभ हो जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड कप का यह 12वां सीजन होगा, जिसमें 10 टीमें सरताज बनने के लिए जद्दोजहद करेंगी। 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। फॉर्मेट में बदलाव


इस सीजन में टूर्नामेंट के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है और इस बार टीमों को ग्रुप में बांटा नहीं गया। इस बार हर टीम को हर टीम से मैच खेलने होंगे और सेमीफाइनल में वे टीमें पहुंचेंगी जो लीग दौर के अंत के बाद प्वॉइंट्स टैली में टॉप-4 में होंगी। एक टीम लीग राउंड में कुल 9 मैच खेलेगी। बदले हुए फॉर्मेट के चलते यह टूर्नमेंट थोड़ा लंबा जरूर हो सकता है, लेकिन रोमांच की कमी नहीं होगी। ये हैं खिताब के दावेदार

अगर खिताब के प्रबल दावेदारों की बात करें तो मेजबान देश के अलावा इंडिया का नाम सबसे ऊपर है। इसका कारण इन दोनों टीमों का हालिया फॉर्म है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में जिस तरह की फॉर्म दिखाई हैए उससे वह भी रेस में है। वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश की टीमें बीते 3 सीजंस से छुपे रुस्तम की तरह वर्ल्ड कप में आती रही हैं, लेकिन इस साल इन दोनों के साथ अफगानिस्तान का नाम भी है। 9 जुलाई से सेमीफाइनल टूर्नामेंट के लीग दौर का समापन 6 जुलाई को होगा। 9 जुलाई से सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर और दूसरा सेमीफाइनल बर्मिंघम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉड्र्स में खेला जाएगा। 11 मैदान पर खेले जाएंगे मैचटूर्नामेंट के मैच कुल 11 मैदान पर खेले जाएंगे। इनमें ब्रिस्टल का काउंटी मैदान, लंदन का लॉड्र्स, नॉटिंघम का ट्रेंटब्रिज मैदान, मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड, टांटन का काउंटी मैदान, लंदन का द ओवल, चेस्टर ली स्ट्रीट का रिवरसाइड मैदान, लीड्स का हेडिंग्ले, बर्मिंघम का एजबेस्टन, साउथैम्पटन का द रोज बाउल, कार्डिफ का सोफिया गार्डेंस शामिल हैं।

ICC Cricket World Cup 2019: भारत में इस चैनल पर देख सकते हैं वर्ल्ड कप मैच, ये है टाइमिंगICC Cricket World Cup 2019: किस टीम से खेल रहा कौन खिलाड़ी ये रही पूरी लिस्टवर्ल्ड कप के विनर्स आस्ट्रेलिया (5 बार): 1987, 1999, 2003, 2007, 2015वेस्टइंडीज (2 बार): 1975, 1979इंडिया (2 बार): 1983, 2011पाकिस्तान (1 बार): 1992श्रीलंका (1 बार): 1996मालामाल होंगी टीमें विनर: 28 करोड़ रुपए रनर्स-अप: 14 करोड़ रुपए सेमीफाइनलिस्ट: 11 करोड़ रुपए लीग स्टेज: 04 करोड़ रुपएकुल प्राइज मनी: 70 करोड़ रुपए

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari