आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में हो रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। आइए देखें तस्वीर..


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को शुरु होने में बस आठ दिन बचे हैं। 30 मई से इंग्लैंड में 12वें वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए टीम इंडिया मंगलवार को भारत से रवाना हो गई। बोर्ड ने जिन 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए चुना था। सभी एक साथ इंग्लैंड के लिए निकले।भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की रवानगी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इसमें आप देखेंगे कि विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी तक सभी नीले रंग के सूट में वर्ल्ड कप खेलने चल दिए। बता दें से भारतीय क्रिकेट बोर्ड की अफिशल ड्रेस है जिसे सभी खिलाड़ियों, कोच और स्टाॅफ को पहनना होता है।


इसके अलावा हिटमैन रोहित शर्मा ने भी अपने टि्वटर पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें उनके साथ केदार जाधव और कुलदीप यादव नजर आ रहे। तीनों के हाथ में बैग है और सभी इंग्लैंड रवाना हो रहे।

ये हैं वर्ल्डकप खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर। विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, केदार जाधव, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा (उप कप्तान), विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।वर्ल्ड कप खेलने जा रही भारतीय टीम की कमान विराट कोहली संभालेंगे। टीम में पांच स्पेशलिस्ट बैट्समैन और दो विकेटकीपर, तीन तेज गेंदबाज, तीन ऑलराउंडर और दो स्पेशलिस्ट स्पिनर शामिल किए गए हैं। इनमें तमिलनाडु के विजय शंकर इकलौते ऐसे खिलाडी हैं जो तीनों का हुनर रखते हैं। टीम में ये 15 खिलाड़ी शामिल हैं।ICC World Cup 2019 : जख्मी पैर के साथ वर्ल्ड कप खेलने उतरा था ये भारतीय गेंदबाज, चटकाए 6 विकेटICC World Cup 2019 : 1996 वर्ल्डकप में इंडिया को हारता देख फैंस ने कुर्सियों में लगा दी थी आग

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari