इस साल कोरोना संकट के चलते ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के स्थगित होने की पूरी संभावना है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि 2021 में उन्हेंं वर्ल्डकप की मेजबानी मिल जाए।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भरोसा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) गुरुवार को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के भाग्य पर फैसला करेगा। हालांकि भारतीय बोर्ड इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के लिए खुश है, यदि परिस्थितियां अनुमति देती हैं। वैसे बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ टी 20 विश्व कप के 2021 संस्करण के लिए होस्टिंग अधिकारों का आदान-प्रदान करने के मूड में नहीं हैं। एक संभावना यह थी कि सीए इस साल का वर्ल्डकप 2021 में आयोजित करे, फिर अगला वर्ल्डकप 2022 में भारत में आयोजित हो।

होस्टिंग राइट नहीं बदल सकते

इस मामले को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, इस साल के टी 20 क्रिकेट कप के भाग्य पर अंतिम फैसला गुरुवार को होगा। इस बैठक में सभी बातें स्पष्ट हो जाएंगी। चर्चा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो वर्ल्डकप के होस्टिंग राइट को लेकर अदला-बदली कर दी जाए। मगर बीसीसीआई किसी भी हाल में इस पर सहमत नहीं होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया में इस साल टी-20 विश्व कप नहीं हो पाया तो यह 2022 में होगा। इसका मतलब यह है कि भारत का अगला अंतर्राष्ट्रीय असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया का दौरा होगा।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा लगभग तय

अधिकारी ने बताया, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला निश्चित रूप से है जब तक कि हमारे पास ऐसी स्थिति नहीं है जहां कोरोना वायरस महामारी के कारण यात्रा करना या खेलना असंभव हो जाए। चीजें निश्चित रूप से बेहतर दिख रही हैं और हमें विश्वास है कि हम उस यात्रा को आईपीएल के बाद की स्थिति बनाने की स्थिति में होंगे।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari