विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी 28 मई को एक मीटिंग करेगी। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए होने वाली इस मीटिंग में टी-20 वर्ल्डकप के भविष्य को लेकर चर्चा होगी।

नई दिल्ली (एएनआई)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की क्रिकेट समिति 28 मई को एक वीडियो सम्मेलन आयोजित करेगी। जिसमें इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप का भविष्य तय किया जा सकता है। आईसीसी के सूत्रों ने बताया, "28 मई को क्रिकेट समिति की एक बैठक है और इस बैठक का शीर्ष एजेंडा टी 20 विश्व कप के लिए आगे के रास्ते पर चर्चा करना है, प्रस्तावों पर चर्चा की जा सकती है, जिसमें टूर्नामेंट को स्थगित करना है या नहीं, यह भी शामिल है।"

खिलाडिय़ों को क्वारंटीन में रखने की हो सकती है बात

सूत्र ने कहा, "टूर्नामेंट निर्धारित तिथि के अनुसार भी हो सकता है और खिलाडिय़ों को क्वारंटीन में जाने के लिए भी कहा जा सकता है। यह भी चर्चा की जाएगी कि क्या मैच बंद दरवाजे के पीछे होंगे या स्टेडियम में फैंस को आने की इजाजत मिलेगी।' इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलेबेक ने कहा था कि इस साल के अंत में टी 20 विश्व कप में सबसे बड़ी बाधा इसका मैनेजमेंट होगा। टी 20 विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाना है।

18 अक्टूबर से शुरु होना है विश्वकप

वर्तमान में, दुनिया भर में खेल की सभी गतिविधियां महामारी के कारण बंद हो गई है, और पुरुष टी 20 विश्व कप का भविष्य भी अधर में लटका हुआ है।ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने कोलबेक के हवाले से लिखा है, "विश्व कप के लिए मुद्दा इतना अधिक नहीं है जितनी भीड़ और शायद यह एक ऐसी बाधा है जिस पर हमें वास्तव में विचार करना होगा और शायद विश्व क्रिकेट निकाय इसे काफी बारीकी से देखेगा। इससे पहले, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा था कि आईसीसी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुषों के टी 20 विश्व कप 2020 के साथ आगे बढऩे के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार से परामर्श करेंगे। टी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे ऑस्ट्रेलिया में सात स्थानों पर खेला जाना है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari