17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत हो रही है। इस बार टूर्नामेंट काफी रोचक होने वाला हैै। फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को होगा। चैंपियन बनने वाली टीम को 12 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिलेगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्डकप का इंतजार खत्म हुआ। रविवार यानी कल से टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है। इस आयोजन की शुरुआत अल अमराट में ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में को-होस्ट ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच राउंड 1, ग्रुप बी मैच के साथ होगी। कल ही बाद में, ग्रुप बी की दो टीमें बांग्लादेश और स्कॉटलैंड इसी स्थान पर एक दूसरे के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगी।ग्रुप ए में अगले दिन अबू धाबी में मैच होगा, जिसमें आयरलैंड और नीदरलैंड दोपहर का मैच खेलेंगे और श्रीलंका और नामीबिया शाम का मुकाबला करेंगी।

राउंड 1 खत्म: 22 अक्टूबर
शारजाह में ग्रुप ए नामीबिया-आयरलैंड और श्रीलंका-नीदरलैंड डबल-हेडर के बाद राउंड 1 समाप्त होता है। ग्रुप बी के फाइनल मैच 21 अक्टूबर को ओमान क्रिकेट अकादमी में डबल हेडर में होंगे। प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 चरण में आगे बढ़ेंगी।

सुपर 12 चरण शुरू: 23 अक्टूबर
टूर्नामेंट का सुपर 12 चरण पहले राउंड के समाप्त होने के एक दिन बाद शुरू होगा, जिसमें ग्रुप 1 में शामिल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अबू धाबी में अपने अभियान का आगाज करेंगी। ग्रुप 2 की शुरुआत अगले दिन दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच आमने-सामने की भिड़ंत से होगी।

सुपर 12 चरण खत्म: 8 नवंबर
सुपर 12 का चरण 8 नवंबर को समाप्त हो जाएगा जब भारत चरण का अंतिम मैच दुबई में अपने ग्रुप के राउंड 1 ग्रुप ए क्वालीफायर के खिलाफ खेलेगा।

सेमीफाइनल: 10 नवंबर और 11 नवंबर
प्रत्येक सुपर 12 ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगीं, जो क्रमशः 10 और 11 नवंबर को अबू धाबी और दुबई में खेली जानी हैं।

फाइनल: 14 नवंबर
टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

जानें कितना मिलेगा इनाम
सभी 16 टीमों के बीच टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि के रूप में करीब 42 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे। फाइनल जीतने वाली टीम को 12 करोड़ रुपये इनाम में मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 6 करोड़ रुपये प्राप्त करेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों को 3-3 करोड़ मिलेंगे।

हर मैच जीतने पर 30 लाख
सुपर 12 चरण के अंत में नॉकआउट होने वाली आठ टीमों को प्रत्येक को 52 लाख रुपये मिलेंगे। सुपर 12 चरण में एक टीम जो भी मैच जीतेगी, वह 30 लाख कमाएगी। राउंड 1 के अंत में नॉकआउट हुई चार टीमों को 30 लाख मिलेंगे। प्रत्येक मैच जो एक टीम पहले दौर में जीतती है, उन्हें भी 30 लाख की कमाई होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari