अब अगामी 5 जुलाई से वनडे क्रिकेट मैच में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। जी हां कल शुक्रवार को बारबडोस में आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया है। आईसीसी के मुताबिक वनडे क्रिकेट मैच में तीन अहम बदलाव किए गए हैं। जो कि भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी थे। जिससे ये बदलाव अब बल्‍लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होंगे।


श्रीनिवासन की अध्यक्षता में बैठकजी हां कल शुक्रवार को बारबडोस में आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई थी। इस दौरान इस सालाना कॉन्फ्रेंस में अब वन डे में तीन नए बदलाव होने की बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक बारबडोस में एन श्रीनिवासन की अध्यक्षता में हुई बैठक संपन्न हुई। इस दौरान आईसीसी बोर्ड के कुल 16 सदस्यों में अनुराग ठाकुर भी मुख्य रूप से वहां पर मौजूद रहे।जिसमें आईसीसी चीफ एग्जीक्यूटिव्स कमेटी ने वनडे क्रिकेट मैच के लिए वनडे के तीन नियमों के बदलाव का प्रस्ताव रखा। इस दौरान आईसीसी ने आईसीसी चीफ एग्जीक्यूटिव्स कमेटी के इस प्रस्ताव पर गहराई से मंथन करने के बाद इसे हरी झंडी दे दी है। जिससे अब ये बदलाव आगामी 5 जुलाई से लागू हो जाएंगे।आईसीसी का कहना है कि ताजा बदलाव बेहतर साबित होंगे।नो बॉल पर फ्री हिट मिलेगी
जानकारी के मुताबिक इन तीन बदले गए नियमों के अनुसार अब हर तरह की नो बॉल पर फ्री हिट मिलेगी, क्योंकि इसक पहले केवल 'ओवरस्टेपिंग' नो बॉल पर फ्री हिट मिलती थी। इसके अलावा अब 41-50 ओवर के बीच में 30 यार्ड सर्कल के बाहर 5 फील्डर रखने की इजाजत होगी। वहीं तीसरे नियम के मुताबिक 15 से 40 ओवर के बीच कोई पावरप्ले नहीं लिया जा सकेगा। यानी बैटिंग पावरप्ले पूरी तरह से खतम कर दिया गया है। इस दौरान अधिकारियों का कहना है कि 'वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट के नियमों की समीक्षा करना काफी जरूरी था। जिससे समीक्षा के दौरान इन नियमों को लागू करने पर विचार हुआ। जिससे उनका मानना है कि ताजा बदलाव गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद होंगे। साथ ही उनका कहना है कि अब वनडे मैचों में बल्लेबाजों को डबल सेंचुरी लगाने की राह थोड़ी कठिन हो गई है।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra