आईसीसी इस साल से 'प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड' की शुरुआत कर रहा है। पहला अवार्ड जनवरी माह के लिए दिया जाएगा। जिसके लिए तीन खिलाड़ियों को नाॅमिनेट किया गया है और टीम इंडिया से वो नाम रिषभ पंत का है।

दुबई (एएनआई)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स के उद्घाटन के लिए नामांकितों की घोषणा की। मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ (जनवरी) के लिए भारत के रिषभ पंत, इंग्लैंड के जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को नाॅमिनेट किया गया है जबकि महिला खिलाड़ी ऑफ द मंथ के लिए पाकिस्तान की डायना बेग, दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल, और मरिजने कप्प को नामांकित किया गया है।

जानें पुरुष क्रिकेटरों ने क्या किया खास
रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट खेले। उन्होंने सिडनी में 97 रन बनाए और ब्रिस्बेन में नाबाद 89 रन बनाते हुए भारत को ऐतिहासिक श्रृंखला जीत दिलाई। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 228 और 186 रन बनाए और अपनी टीम को 2-0 से टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाई। तीसरा नाॅमिनेशन आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का है, जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दो और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेले, जहाँ उन्होंने तीन शतक बनाए।

Who&यs your ICC Men&यs Player of the Month for January?
Joe Root 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 426 Test runs at 106.50.
Rishabh Pant 🇮🇳 245 Test runs at 81.66.
Paul Stirling ☘️ 420 ODI runs at 105.00.
Vote here 👉 https://t.co/FBb5PMqMm8 pic.twitter.com/sQKO9HwqPS

— ICC (@ICC) February 2, 2021

महिला क्रिकेटरों ने भी झंडे गाड़े
पाकिस्तान की डायना बेग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो टी 20 मुकाबले खेले, जहां उन्होंने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में नौ विकेट लिए। वहीं दक्षिण अफ्रीका की शबनीम इस्माइल ने भी पाकिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो टी 20 मुकाबले खेले और एक ही विपक्ष के खिलाफ दूसरे टी 20 आई में पांच विकेट लेने से पहले, एकदिवसीय श्रृंखला में सात विकेट लिए। वहीं उनकी हमवतन ऑलराउंडर मारिजान कप्प ने पाकिस्तान के खिलाफ दो एकदिवसीय और दो टी 20 मुकाबले खेले। उन्होंने 110.57 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन विकेट लिए।

क्या है अवार्ड मिलने का तरीका
प्रत्येक कैटेगरी के लिए तीन उम्मीदवारों को उस महीने की अवधि के दौरान ऑन-फील्ड प्रदर्शन और समग्र उपलब्धियों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इस शॉर्टलिस्ट को तब स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी और दुनिया भर के प्रशंसकों द्वारा वोट दिया जाता है। ICC वोटिंग अकादमी में वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व खिलाड़ी और प्रसारकों सहित क्रिकेट परिवार के प्रमुख सदस्य और ICC हॉल ऑफ फेम के कुछ सदस्य शामिल होते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari