आईसीसी ने वनडे में ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के विराट कोहली जहां दूसरे स्थान पर हैं वहीं कप्तान रोहित शर्मा एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। रैंकिंग में बाबर आजम सबसे टाॅप पर हैं।

दुबई (एएनआई)। फखर जमान और जो रूट आईसीसी मेंस की एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग के टाॅप 10 में शामिल हो गए, जबकि रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक के बाद विराट कोहली के करीब पहुंच गए। शाई होप भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के बाद आईसीसी पुरुष एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग के टाॅप 10 से बाहर हो गए। इसके परिणामस्वरूप फखर जमान और जो रूट बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष 10 में शामिल हो गए।

नंबर दो पर हैं विराट कोहली
बाबर आजम और विराट कोहली ने टाॅप दो स्थानों पर कब्जा जारी रखा, लेकिन रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में अपने अर्धशतक के बाद 807 रेटिंग अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गए। हालांकि विराट कोहली जो दो साल से शतक नहीं लगा पाए, वह वनडे में दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। कोहली के 828 अंक हैं और वह बाबर के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

🔹 Babar Azam still at the top
🔹 Rohit Sharma closes in on Virat Kohli
🔹 Fakhar Zaman and Joe Root sneak into the top 10
Here&यs how things stand after the latest update to the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Player Rankings for batters 📈
More details 👉 https://t.co/gkPWgLbUCq pic.twitter.com/JOgc1SpQKm

— ICC (@ICC) February 9, 2022

ऑलराउंडर में होल्डर ने बाजी मारी
गेंदबाजी रैंकिंग के टाॅप 10 में कोई हलचल नहीं दिखी लेकिन जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में अपने अर्धशतक के बाद, ऑलराउंडर रैंकिंग में टाॅप 20 में जगह बनाने के लिए चार स्थान की छलांग लगाई। ओमान के जतिंदर सिंह, जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात सीरीज के पहले मैच में शतक बनाया। उन्होंने बल्लेबाजी रैंकिंग के टाॅप 100 में पहुंचने के लिए 26 स्थान की छलांग लगाई। जतिंदर लीग 2 टूर्नामेंट में 23 मैचों में 594 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बता दें यह सीरीज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का हिस्सा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari