साल 2019 खत्म होने जा रहा है और इस साल के जाते-जाते भी विराट कोहली नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक विराट वनडे में टाॅप पर हैं। वहीं गेंदबाजी में बुमराह अपना नंबर वन स्थान बरकरार रखे हुए हैं।


कानपुर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने वनडे में बेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इसके मुताबिक, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली साल के अंत में भी नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट 887 अंकों के साथ टाॅप पर बने हैं। हालांकि इस दिग्गज बल्लेबाज को अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा से कड़ी टक्कर मिली। रोहित अपने कप्तान से मात्र 14 अंक पीछे हैं। रोहित इस समय 873 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।टाॅप 10 में सिर्फ दो भारतीय


विराट और रोहित को छोड़कर कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज वनडे में टाॅप 10 बल्लेबाजों में शामिल नहीं है। इस लिस्ट में तीसरा नंबर पाकिस्तान के बाबर आजम का है जिनके 834 अंक है। जबकि साउथ अफ्रीका के फाॅफ डु प्लेसिस 820 प्वाॅइंट्स के साथ चौथे पायदान पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड के राॅस टेलर 817 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।गेंदबाजों में बुमराह हैं टाॅप पर

वनडे के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में पहला नाम जसप्रीत बुमराह का आता है। तेज भारतीय गेंदबाज बुमराह काफी वक्त से क्रिकेट से दूर हैं मगर उनकी नंबर वन रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दाएं हाथ का यह पेस 785 अंकों के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज का ताज बरकरार रखे हुए है। इस लिस्ट में बुमराह से पीछे ट्रेंट बोल्ट हैं जिनके 740 अंक हैं।टाॅप 10 में सिर्फ एक भारतीयगेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह के अलावा कोई और भारतीय गेंदबाज टाॅप 10 में भी नहीं है। बुमराह के बाद इस लिस्ट में कुलदीप यादव का नाम आता है जो 12वें नंबर पर है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप के 641 अंक हैं। बता दें कुलदीप ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में हैट्रिक ली थी। इसी के साथ कुलदीप एकदिवसीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari