वर्ल्‍ड कप 2015 शुरु होने से पहले किसी को भी यकीन नहीं था कि इंडियन टीम इतना अच्‍छा प्रदर्शन करेगी. खासतौर से विदेशी पिचों पर इंडिया के रिकॉर्ड को देखें तो माही ब्रिगेड का यह परफार्मेंस सबको हैरान कर सकता है. फिलहाल इंडिया का विजय अभियान तो जारी है लेकिन एक पाकिस्‍तानी प्‍लेयर ने इस जीत पर कई सवाल खड़े कर दिए. आइए जानें...


भारत के अनुसार बन रहीं पिचेंपाकिस्तान के फॉर्मर बॉलर सरफराज नवाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नवाज का कहना है कि, ICC इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पक्ष ले रही है. नवाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन (भारत) को उसके मजबूत पक्ष के मुताबिक पिचें मुहैया कराई जा रही हैं. इन पिचों पर इंडियन बैट्समैन अपनी धुंआंधर बैटिंग करके विरोधियों को लगातार पस्त किए जा रहे हैं.  पाकिस्तान के साथ हुआ अन्याय
पाकिस्तान की ओर से 55 टेस्ट और 45 वनडे खेल चुके सरफराज ने ICC पर काफी गुस्सा भी निकाला है. एक टीवी चैनल शो में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, 'आप वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए मैचों को गौर से देखिए आपको निष्कर्ष मिल जाएगा. जहां भारत ऐसी पिचों पर खेला, जो उनके मजबूत पक्षों के मुताबिक तैयार की गई थी जबकि पाकिस्तान को ऐसी पिचों पर खिलाया गया जो उसके लिए आसान नहीं थी.' सरफराज ने पाक टीम के साथ हुए इस भेदभाव पर ICC के खिलाफ काफी गुस्सा निकाला.   ICC के खिलाफ उठाएंगे आवाज


सरफराज ने आगे कहा कि, 'आज के मैच की पिच को देखिए. इस पर दोहरा उछाल था, जो हमारे मजबूत पक्ष के अनुसार नहीं है. मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यह मुद्दा ICC के साथ उठाने और यह जानने के लिए कहूंगा कि क्या चल रहा है.' इसके अलावा सरफराज ने कहा कि पाकिस्तान को ICC में विरोध दर्ज कराना चाहिए. यहां पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे क्रिकेट का महासंघ भारत का पक्ष लेकर अन्य टीमों के साथ भेदभाव कर रहा है.Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari