भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने 68 पायदान की काफी बड़ी बढ़त हासिल की है। वह ताजा टी-20 आई रैंकिंग में सातवें नंबर पर आ गए। यही नहीं टाॅप 10 में वह एकमात्र भारतीय हैं।

दुबई (पीटीआई)। भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में 68 पायदान के फायदे से बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवां स्थान हासिल किया। जबकि भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी जोड़ी ने भी बढ़त हासिल की। बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही T20I सीरीज में शानदार फाॅर्म में हैं। उन्होंने तीन मैचों में दो हाॅफसेंचुरी सहित तीन मैचों में 164 रन बनाए हैं।

कोहली खिसके 21वें नंबर पर
टाॅप 10 में 23 वर्षीय खिलाड़ी एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके बाद कोई भारतीय बल्लेबाज है तो केएल राहुल है जो 14वें स्थान पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर एक-एक पायदान नीचे क्रमश: 16वें और 17वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि विराट कोहली दो पायदान नीचे 21वें स्थान पर आ गए हैं।

गेंदबाजों में भुवी को काफी फायदा
गेंदबाजों में भुवनेश्वर सात पायदान के फायदे से 11वें जबकि लेग स्पिनर चहल चार पायदान के फायदे से 26वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने टी20 गेंदबाजों में अपना नंबर एक स्थान फिर से हासिल कर लिया है, जबकि श्रीलंका के महेश तीक्षणा 16 पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट रैंकिंग में किसका जलवा
टेस्ट रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हमवतन रविचंद्रन अश्विन के पीछे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जो दूसरे नंबर पर स्थिर हैं। रवींद्र जडेजा और अश्विन, हालांकि, ऑल राउंडर्स की सूची में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं। रोहित और कोहली ने बल्लेबाजों में क्रमश: सातवां और दसवां स्थान बरकरार रखा है, जबकि इंग्लैंड के जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला में लगातार दूसरा शतक लगाने के बाद टाॅप पर हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari