टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वनडे में अपनी टाॅप पोजीशन बरकरार रखे हुए हैं। मंगलवार को जारी आर्इसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली नंबर वन पर बने हुए हैं। वहीं उनके साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा नंबर दो की कुर्सी पर हैं। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की पोजीशन चौंकाने वाली है।


कानपुर। आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा अभी भी जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। विराट ने विंडीज के खिलाफ सीरीज में कुल 453 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के चलते विराट 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे और अब वनडे रैकिंग में उन्हें 15 अंकों का फायदा मिला है। विराट अब 899 अंकों के साथ आईसीसी वनडे रैकिंग में सबसे ऊपर हैं, हालांकि इस सीरीज से पहले भी विराट नंबर एक पर ही थे।विराट से ज्यादा दूर नहीं रोहित


आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग पर नजर डालें तो विराट के बाद दूसरा नाम रोहित शर्मा का आता है। रोहित के पास कुल 871 प्वॉइंट हैं और वह विराट से सिर्फ 28 अंक ही दूर हैं। विराट से तुलना की जाए तो रोहित को विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रन बनाने का ज्यादा फायदा मिला है। रोहित ने हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की सीरीज में कुल 389 रन बनाए थे, जिसके चलते उन्हें रैकिंग में 29 अंक मिले।धोनी पहुंचे 20वें नंबर पर

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान रहे एमएस धोनी फिलहाल बल्लेबाजी रैकिंग में काफी नीचे हैं। धोनी इस समय 20वें नंबर पर हैं। माही के इस खराब रैकिंग की वजह उनकी फाॅर्म है जिसका वह काफी समय से इंतजार कर रहे। इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी सिर्फ वनडे ही नहीं टी-20 में भी रन बनाने में नाकाम रहे हैं। गेंदबाजी में बुमराह सबसे ऊपरगेंदबाजों की रैंकिंग में युजवेंद्र चहल, अकीला धनंजय और रवींद्र जडेजा ने लंबी छलांग लगाई है। इस वक्त गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर मौजूद हैं। वो अपने करियर की सबसे बेस्ट रेटिंग अंक 841 पर पहुंच गए हैं। वर्ष 2008 में शॉन पोलक ने वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 894 अंक हासिल किए थे उसके बाद अब जाकर किसी गेंदबाज ने वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 841 अंक हासिल किए हैं। बुमराह अपने साथी गेंदबाज कुलदीप यादव से 118 अंक आगे हैं। कुलदीप कुलदीप अपने वनडे करियर की बेस्ट रेटिंग अंक 723 के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं।ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक गेंदबाज, स्पेल देखकर चकरा जाएंगे आपभारत ही है वो टीम जिससे सबसे ज्यादा टी-20 मैच हारती है ऑस्ट्रेलिया

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari