आईसीसी ने बुधवार को टी-20 में बेस्ट टाॅप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की। भारतीय कप्तान विराट कोहली आठवें नंबर पर है। टेस्ट और वनडे में विराट भले नंबर वन रहते हो मगर क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में उनका काफी पीछे नंबर आता है।

दुबई (पीटीआई)। आईसीसी ने टी-20 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक पायदान की छलांग लगाई है और वह आठवें नंबर पर पहुंच गए। विराट जैसे बेहतरीन बल्लेबाज का इतने नीचे रहना शायद उनके फैंस को निराश करे मगर टी-20 में विराट से बेहतर बल्लेबाज और हैं। भारत की तरफ से केएल राहुल भी इस लिस्ट में शामिल हैं वह तीसरे नंबर पर है। बता दें विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टी-20 सीरीज जीती है।

केएल राहुल हैं तीसरे नंबर पर
रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल करते हुए, राहुल ने 816 रेटिंग अंक हासिल किए और मौजूदा स्टैंडिंग में दूसरे स्थान के बाबर आजम से 55 अंक पीछे हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मालन (915 अंक) के साथ शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच चौथे स्थान पर खिसक गए। कैनबरा में पहले टी 20 आई में अर्धशतक (51) और सिडनी में दूसरे गेम में 30 रन बनाने वाले राहुल ने फिंच को पछाड़ते हुए तीसरा नंबर हासिल किया। एससीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी 20 आई में शानदार 85 रन बनाने वाले कोहली एक स्थान की बढ़त के साथ 8 वें स्थान पर रहे।

यह है गेंदबाजों की रैंकिंग
गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा दो स्थान की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर हैं। इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन भी शीर्ष 10 में शामिल हो गए, जबकि अफगानिस्तान के स्पिन जोड़ीदार राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान को इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद से आगे, क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रखा गया। ऑलराउंडर की सूची में, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 294 रेटिंग अंक के साथ तालिका में सबसे आगे थे और उनके बाद बांग्लादेश के प्रमुख क्रिकेटर शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलियाई बिग हिटर ग्लेन मैक्सवेल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari