टी-20 वर्ल्डकप 2021 का फाइनल मैच कल यानी रविवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वह पहली बार चैंपियन बनेगी। मैच शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

दुबई (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच रविवार को टी-20 वर्ल्डकप 2021 का फाइनल मैच खेला जाएगा। 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्डकप से लेकर अब तक इन दोनों टीमों ने एक भी विश्व कप अपने नाम नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया 2010 में खिताब के करीब आया मगर वह उपविजेता रहे। वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहली बार टी-20 वर्ल्डकप फाइनल खेलेगी। यानी कि रविवार को जो भी टीम फाइनल जीती उसका पहला वर्ल्डकप खिताब होगा।

ऑस्ट्रेलिया है मजबूत टीम
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में टाॅप की दो टीमों को क्रमश: इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करके आई हैं। उनके आमने-सामने के रिकॉर्ड को देखते हुए, ऑस्ट्रेलिया T20I में थोड़ी बढ़त रखता है। अब तक खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ आठ और मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने एक सुपर ओवर सहित पांच जीते हैं।

किन खिलाड़ियों पर होगी नजर
रविवार को फाइनल में प्रमुख प्रदर्शन करने वालों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच होंगे। फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I में 251 रन बनाए, जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा 62.75 के औसत और 144.25 के स्ट्राइक-रेट से सबसे अधिक है। उनके आंकड़ों में दोनों पक्षों के बीच सिर्फ सात पारियों में दो अर्द्धशतक, 22 चौके और 11 छक्के शामिल हैं। ग्लेन मैक्सवेल (नौ पारियों में 157.25 स्ट्राइक-रेट पर 206 रन) और डेविड वार्नर (156.43 के स्ट्राइक-रेट से सात पारियों में 158 रन) दो अन्य हैं जिन्होंने किवी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।

कीवियों को काॅनवे की खलेगी कमी
ब्लैक कैप्स में, मार्टिन गुप्टिल ने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती का आनंद लिया है, और टीमों के बीच 14 में से 12 पारियों में उन्होंने 36.25 के औसत और 152.09 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं। उनके खिलाफ दो अर्धशतक और एक शतक है। कीवी टीम को डेवोन कॉनवे की कमी खलेगी, जो हाथ की चोट के कारण फाइनल से बाहर हो गए। कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल की शुरुआत में पांच मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें 48 के औसत से 192 रन बनाए, जिसमें नाबाद 99 रन की पारी भी शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया टीम
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (c), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (wk), ईश सोढ़ी, टिम साउथी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari