आईसीसी ने टी-20 में बेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। ताजा रैंकिंग में विराट कोहली को चार पायदान का नुकसान हुआ है और वह सीधे आठवें पायदान पर गिर गए हैं। वहीं केएल राहुल पांचवें नंबर पर आ गए।

दुबई (एएनआई)। भारत के कप्तान विराट कोहली मौजूदा टी20 विश्व कप से अपनी टीम के ग्रुप चरण के शुरुआती दौर में बाहर होने के बाद टी-20 रैंकिंग में चार पायदान गिरकर आठवें स्थान पर आ गए हैं। जबकि टीम के साथी केएल राहुल बुधवार को जारी आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के आखिरी तीन मैचों में तीन अर्द्धशतक के साथ, केएल राहुल नंबर 5 पर पहुंच गए। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ कम स्कोर लौटाने के बाद, राहुल ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

After a strong #T20WorldCup campaign, Aiden Markram continues his climb 🧗♂️
Plenty of movement in the @MRFWorldwide T20I player rankings 👉 https://t.co/vJD0IY4JPU pic.twitter.com/Y7tTwgdvPM

— ICC (@ICC) November 10, 2021

अफ्रीकी बल्लेबाज को मिली बड़ी बढ़त
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने ताजा ICC मेन्स T20I रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। दक्षिण अफ्रीका की ग्रुप 1 टेबल-टॉपर्स इंग्लैंड पर जीत में केवल 25 गेंदों में मार्कराम की नाबाद 52 रनों की पारी ने बल्लेबाज को नंबर 3 स्थान पर पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथी रासी वैन डेर डूसन भी बल्लेबाजों की टाॅप 10 रैंकिंग में जगह बनाने में कामयाब रहे। नवीनतम अपडेट में वह छह पायदान की छलांग लगाकर 10 वें स्थान पर कब्जा करने में सफल रहे। वैन डेर डूसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 94* रनों की मैच-विनिंग खिलाड़ी की पारी खेली थी।

Koo App Not the ideal World Cup for us, but we learn and grow. Grateful to all our fans for the love and support. Thank you to our coaches for helping us grow as cricketers. A big shout-out to @virat.kohli for being a leader who led by example and for everything you have done for us. 🇮🇳🙏 View attached media content - KL Rahul (@rahulkl) 10 Nov 2021

गेंदबाजों में किसको मिला फायदा
गेंदबाजों की रैंकिंग में एडम जम्पा और जोश हेजलवुड की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने बड़ी बढ़त हासिल की है। दोनों गेंदबाज हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बांग्लादेश के खिलाफ जम्पा का पांच विकेट हाॅल उन्हें पांचवें स्थान पर ले गया, जबकि हेजलवुड वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट लेने की बदौलत 11 पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari