इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मंगलवार को टेस्ट में बेस्ट 10 गेंदबाजों की लिस्ट जारी कर दी। इस बार टाॅप 10 गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का भी नाम शामिल है। आइए जानें भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह किस स्थान पर हैं...

कानपुर। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। बुमराह आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टाॅप 10 में शुमार हो गए हैं। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने मंगलवार को टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की जिसमें बुमराह ने 9 पायदान की छलांग मारकर टाॅप 10 में जगह बनाई। बुमराह के 774 अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है। इससे पहले इस भारतीय गेंदबाज का नाम लिस्ट से बाहर था मगर इस बार बुमराह ने 9 गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया।

Jasprit Bumrah has jumped 9️⃣ places to break into the top 10 of @MRFWorldwide ICC Men's Test Bowling Rankings 😱 pic.twitter.com/o9NCrtqpWR

— ICC (@ICC) August 27, 2019


टाॅप 10 में दो भारतीय गेंदबाज
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टाॅप 10 लिस्ट में दो भारतीय गेंदबाज शामिल हैं। बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा भी इस लिस्ट में बने हुए हैं, हालांकि जडेजा एक पायदान नीचे खिसक कर 10वें नंबर पर आ गए। उम्मीद है कि विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जडेजा अपनी फिरकी का जादू फिर चलाएंगे और अपनी रैंकिंग बढ़वाएंगे।

⬆️ Trent Boult, Jasprit Bumrah, Kemar Roach
⬇️ Mohammad Abbas, Ravindra Jadeja
Boult has broken into the 🔝 5 while Bumrah has stormed into the 🔝 10 of the @MRFWorldwide ICC Test bowling rankings. pic.twitter.com/NR79qjCTEa

— ICC (@ICC) August 27, 2019
नंबर वन पर हैं पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस लिस्ट में टाॅप पर बने हैं। कमिंस के 908 अंक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं जिनके 851 प्वाॅइंट हैं। वहीं तीसरे पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और चौथे पर अफ्रीका के वर्नेन फिलेंडर हैं। जबकि पांचवा स्थान ट्रेंट बोल्ट को मिला है जिनका श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था।

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari