ICC Test Rankings: सोमवार को इस साल की आखिरी टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में जहां विराट कोहली टेस्ट में अभी भी नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं साल खत्म होते-होते साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी काॅक ने लंबर छलांग लगाते हुए टाॅप 10 में जगह बना ली है।

कानपुर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को टेस्ट में बेस्ट टाॅप 10 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अभी भी टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। विराट 928 अंकों के साथ अपना ताज बरकरार रखे हुए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं। राइड हैंड बैट्समैन स्मिथ के विराट से 17 अंक कम हैं। हालांकि स्मिथ के लिए मौजूदा टेस्ट सीरीज कुछ खास नहीं रही थी जिसके चलते वह साल खत्म होते-होते कोहली को पछाड़ नहीं सके।

🚨 RANKINGS UPDATE 🚨
With his enterprising 95 against 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿, Quinton de Kock not only set up 🇿🇦's win, but also shot into the top 🔟 of the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for batsmen! pic.twitter.com/oY5l7TuU7p

— ICC (@ICC) December 30, 2019


पुजारा एक स्थान खिसके

टाॅप 10 लिस्ट में विराट कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी हैं। दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज पुजारा के 791 अंक हैं और वह पाचवें नंबर पर है। इससे पहले पुजारा चौथे स्थान पर थे मगर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुछाने ने चौथा स्थान हासिल कर लिया है। लाबुछाने के 805 अंक हैं। इस लिस्ट में आठवें नंबर पर एक और भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनका नाम अजिंक्य रहाणे है। रहाणे के 759 अंक हैं।

क्विंटन डी काॅक की लंबी छलांग

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी काॅक को हुआ है। बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन ने आठ पायदान की लंबी छलांग लगाकर टाॅप 10 में जगह बना ली। डी काॅक के इस समय 712 अंक हैं और वह 10वें पायदान पर हैं।

Some good news for 🇳🇿 despite their big loss to 🇦🇺 in Melbourne with Neil Wagner's seven-wicket haul getting rewarded in the latest edition of the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for bowlers. pic.twitter.com/EaKHNsfdh6

— ICC (@ICC) December 30, 2019
गेंदबाजों में टाॅप 10 में तीन भारतीय
गेंदबाजों की मौजूदा रैंकिंग पर नजर डालें तो, टाॅप 10 गेंदबाजों में तीन भारतीय शामिल है। इसमें छठवें नंबर पर जसप्रीत बुमराह, नौंवे नंबर पर आर अश्विन और दसवें पायदान पर मोहम्मद शमी हैं। यही नहीं ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस इस लिस्ट में टाॅप पर हैं। कमिंस के 902 अंक हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari