आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली अब नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज नहीं रहे। कोहली को पछाड़ स्टीव स्मिथ नंबर वन पर पहुंच गए हैं।

कानपुर। आईसीसी ने मंगलवार को टेस्ट में बेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार सबसे ज्यादा फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को हुआ है। स्मिथ ने हाल ही में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है जिसकी वजह से उन्होंने विराट कोहली को नीचे खिसकाकर पहला स्थान प्राप्त कर लिया। स्मिथ के 904 अंक हैं और उन्होंने विराट कोहली को नीचे खिसकाकर नंबर वन का ताज हासिल किया। कोहली को विंडीज के खिलाफ टेस्ट में एक भी शतक न लगाने का नुकसान हुआ और वह 903 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर आ गए।

टाॅप 5 में चेतेश्वर पुजारा भी

टेस्ट में बेस्ट टाॅप 5 बल्लेबाजों की रेस में विराट कोहली के अलावा एक और भारतीय बल्लेबाज है। दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपना चौथा स्थान बरकरार रखे हैं। पुजारा के 825 अंक हैं। बताते चलें कोहली और पुजारा के अलावा कोई और भारतीय इस लिस्ट में शामिल नहीं है।

It didn't take @stevesmith49 too long to find his way back to No.1 on the @MRFWorldwide ICC Test batting rankings!@ajinkyarahane88 has made some significant strides too 👏 pic.twitter.com/UJ7aezeosR

— ICC (@ICC) September 3, 2019


टाॅप 10 में अजिंक्य रहाणे
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के अलावा एक और भारतीय खिलाड़ी ने टाॅप 10 लिस्ट में जगह बना ली है। ये कोई और नहीं भारत के दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे हैं। रहाणे ने चार अंकों की छलांग लगाकर 7 नंबर पायदान हासिल किया। रहाणे के फिलहाल 725 अंक हैं।
विंडीज के खिलाफ चूके कोहली
टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज रहे विराट कोहली को अपना स्थान बनाए रखने के लिए विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना था। मगर भारतीय कप्तान ऐसा कर नहीं पाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियां में विराट के बल्ले से कुल 136 रन बनाए, जिसकी वजह से उनकी रैंकिंग गिर गई।

Jasprit Bumrah has jumped 4️⃣ places to claim the No.3 spot in the @MRFWorldwide ICC Test bowling rankings 👏 pic.twitter.com/x0KZXZriEE

— ICC (@ICC) September 3, 2019
बुमराह पहुंचे तीसरे नंबर पर
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह महज 12 टेस्ट मैच में ही अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए टॉप तीन में पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई हालिया सीरीज में बुमराह ने कुल 13 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के दम पर वह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari