आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच बस एक अंक का फासला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में कोहली अगर शानदार पारी खेलते हैं तो वह फिर से टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।


दुबई (पीटीआई)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने के बाद विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। इस मैच से पहले कोहली नंबर वन पर मौजूद स्टीव स्मिथ से काफी पीछे थे। मगर आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक, कोहली और स्मिथ के बीच बस एक अंक का फासला रह गया। कंगारु बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जहां 937 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं कोहली 936 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कोहली अगर एक और शानदारी पारी खेल लेते हैं तो वह स्मिथ की बादशाहत खत्म कर फिर से नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।टाॅप 10 में दो और भारतीय बल्लेबाज


आईसीसी की टेस्ट में बेस्ट 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली के अलावा दो भारतीय बल्लेबाज और हैं। विराट जहां दूसरे नंबर पर हैं वहीं भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी चौथे स्थान पर बरकरार हैं। पुजारा के 817 अंक हैं। वहीं टाॅप 10 में दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी जगह बनाई है। रहाणे 721 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं।मयंक अग्रवाल ने लगाई लंबी छलांग

भारत के नए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने लगातार दो मैचों में दोहरा शतक और शतक लगाकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। मयंक ने आठ स्थान आगे बढ़कर टाॅप 20 में आ गए। फिलहाल वह 657 अंकों के साथ 17वें स्थान पर हैं।गेंदबाजी में अश्विन चमकेआईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट देखें तो भारतीय स्पिनर आर अश्विन को काफी फायदा हुआ है। दाएं हाथ के इस फिरकी गेंदबाज ने तीन स्थान की छलांग लगाई है। अश्विन अब 792 अंकों के साथ सातवें नंबर पर आ गए हैं। हालांकि चोट के चलते बाहर हुए जसप्रीत बुमराह फिलहाल तीसरे नंबर की पोजीशन बरकरार रखे हुए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari