आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक विराट कोहली टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बनने से बस कुछ कदम ही दूर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने का विराट को काफी फायदा पहुंचा है।

कानपुर। भारत के कप्तान विराट कोहली ने डे-नाइट टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में काफी ज्यादा अंक हासिल कर लिए। आईसीसी ने मंगलवार को टेस्ट में बेस्ट बल्लेबाजों की ताजा सूची जारी की। इसके मुताबिक, विराट 928 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अब विराट को नंबर वन बनने के लिए स्टीव स्मिथ को पछाड़ना होगा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ फिलहाल 931 अंकों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं। हालांकि विराट और स्मिथ के बीच अभी सिर्फ तीन अंकों का फासला है।
विराट को तीन महीने नहीं खेलना टेस्ट
विराट को नंबर वन बनने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल भारत को अगले तीन महीनों तक कोई टेस्ट नहीं खेलना है। ऐसे में स्मिथ से कोहली का जो सिर्फ तीन अंकों का फासला है वह बढ़ सकता है। इन तीन महीनों में स्मिथ अगर एक-दो बड़ी पारी खेल गए तो विराट की नंबर दो की पोजीशन को कोई नुकसान नहीं होगा, मगर दोनों बल्लेबाजों के बीच अंकों का बड़ा फासला हो जाएगा।

👉 Ben Stokes jumps to No.9
👉 Mayank Agarwal makes his top-10 debut
👉 Virat Kohli closes the gap with Steve Smith
The latest @MRFWorldwide ICC Test Rankings for batting: https://t.co/UQn9xI4e8K pic.twitter.com/axw8iq6Lnc

— ICC (@ICC) 26 November 2019
बुमराह को हुआ नुकसान
इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में एक पायदान नुकसान हुआ है। ताजा रैंकिंग के मुताबिक, बुमराह चौथे से पांचवें नंबर पर आ गए। जबकि उनकी जगह जेसन होल्डर ने ले ली। इस लिस्ट में फिलहाल कंगारु गेंदबाज पैट कमिंस टाॅप पर हैं।

🇳🇿 Neil Wagner breaks into the top five
🇦🇺 Josh Hazlewood returns to the top 10
🇮🇳 R Ashwin progresses in the rankings
Updated @MRFWorldwide ICC Test Rankings for bowling: https://t.co/to2xXUIssc pic.twitter.com/VspDMmFiUS

— ICC (@ICC) 26 November 2019
ऑलराउंडर में जडेजा नंबर दो पर
वहीं टेस्ट में बेस्ट ऑलराउंडर पर नजर डालें तो यहां भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा दूसरा स्थान बरकरार रखे हुए हैं। जडेजा 406 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं नंबर वन ऑलराउंडर जेस होल्डर हैं। यही नहीं इस लिस्ट में भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का भी नाम है जो पांचवें स्थान पर हैं।

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari