ICC Under 19 World Cup Semi final साउथ अफ्रीका में आयोजित अंडर 19 वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। शुक्रवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को क्वाॅर्टरफाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। जहां पहले से मौजूद भारतीय टीम के साथ पाक जूनियर टीम का 4 फरवरी को सेमीफाइनल मैच होगा।


कानपुर। ICC Under 19 World Cup Semi final क्रिकेट जगत के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान फिर से एक-दूसरे के सामने होंगे। इस बार ये मुकाबला सीनियर टीमों के बीच नहीं बल्कि जूनियर टीमों के बीच होगा। साउथ अफ्रीका में चल रही अंडर 19 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं और इन दोनों के बीच रोचक जंग 4 फरवरी को होगी। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से पोचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा।कितनी बार भिड़ चुके हैं दोनों


अंडर 19 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना पहली बार नहीं है। इससे पहले दोनों टीमें 9 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली। हालांकि सीनियर भारतीय टीम की तुलना में भारत की अंडर 19 टीम का इस वर्ल्डकप इतिहास में रिकाॅर्ड थोड़ा बेकार है। खेले गए कुल 9 मैचों में से पांच बार पाकिस्तान की अंडर 19 टीम ने जीत दर्ज की तो चार मैच सिर्फ भारत ने जीते। बता दें साल 2006 के विश्वकप फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी थी।Under19 Cricket World Cup में भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत -U19 World Cup 1988- पाकिस्तान ने 68 रन से जीता मैचU19 World Cup 1998- भारत ने 5 विकेट से जीता मैच

U19 World Cup 2002- पाकिस्तान ने 2 विकेट से जीता मैचU19 World Cup 2004 (Semi-Final) - पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता मैचU19 World Cup 2006 (Final) - पाकिस्तान ने 38 रन से जीता मैचU19 World Cup 2010 (Quarter-Final) - पाकिस्तान ने 2 विकेट से जीता मैचU19 World Cup 2012 (Quarter-Final) - भारत ने 1 विकेट से जीता मैचU19 World Cup 2014- भारत ने 40 रन से जीता मैचU19 World Cup 2018 (Semi-Final) - भारत ने 203 रन से जीता मैच

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari