इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी ने इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले गये पहले टेस्‍ट मैच की पिच को खराब बताया है. इसके लिये ICC ने ट्रेंटबिज को चेतावनी दी है.


ट्रेंटबिज पिच की हुई जांच
ICC ने पिच निगरानी प्रक्रिया के तहत की गई जांच के बाद सोमवार को ट्रेंटबिज को चेतावनी जारी की. ट्रेंटबिज की इंटरनेशनल लेवल पर हाई क्वॉलिटी की पिचें तैयार करने के इतिहास को देखते हुये ICC ने सिर्फ अभी चेतावनी दी है. ICC ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा मैच से पहले पिच की तैयारियों की निगरानी को उपयुक्त पाये जाने के बाद ट्रेंटबिज को यह चेतावनी दी गई. इस चेतावनी के बाद ईसीबी और नॉटिंघम काउंटी क्रिकेट क्लब ने ICC को अगले इंटरनेशनल मैच तक पिच को नये सिरे से तैयार करने का वादा किया. गौरतलब है कि ICC ने पिच की जांच में पाया कि यह पिच पहले टेस्ट मैच में बॉलिंग और बैटिंग करना दोनों के लिये ठीक नहीं थी.
मैच रेफरी ने की थी शिकायत
ICC ने अपनी जांच के दौरान पाया कि ट्रेंटबिज की पिच टेस्ट मैच के लिये इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार नहीं थी, जो कभी भी स्वीकार्य नहीं किया जायेगा. ICC के लिये पिच की जांच-पड़ताल ICC के जनरल मैनेजर एलारडाइस और चीफ मैच रेफरी रंजन मदुगले ने की और यह डिसीजन लिया. आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में रेफरी रहे डेविड बून ने पिच की शिकायत की थी.    

Hindi News from Cricket News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari