ICC Womens T20 World Cup के दोनों सेमीफाइनल गुरुवार को सिडनी में होने है। इस समय ऑस्ट्रेलिया का मौसम देखते हुए उम्मीद की जा रही कि बारिश के चलते सेमीफाइनल बेनतीजा न हो जाए। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी से रिजर्व डे की मांग की है जिसे बोर्ड ने ठुकरा दिया।

कानपुर। India vs England Semi Final Weather ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 5 मार्च को वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप के दोनों सेमीफाइनल खेले जाने हैं। चूंकि एक दिन में दो बड़े मैच होंगे ऐसे में अगर बारिश आती है तो दोनों मैचों पर प्रभाव पड़ सकता है। बीते कुछ दिनों में टूर्नामेंट के कई मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। ऐसे में कहीं नॉकआउट मैच वर्षा के कारण प्रभावित होता है तो सबसे ज्यादा नुकसान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को होगा, क्योंकि दोनों टीमें ग्रुप में दूसरे नंबर पर है। अगर बारिश के चलते भारत बनाम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच का कोई नतीजा नहीं निकला तो भारत और अफ्रीका की टीम सबसे ज्यादा अंक होने के कारण खुद ही फाइनल में पहुंच जाएंगी।

आईसीसी ने रिजर्व डे से किया इंकार

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बाहर होने के खतरे को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ढ्ढष्टष्ट से पूछा कि क्या ञ्ज20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए एक रिजर्व डे जोड़ा जा सकता है ताकि मौसम के चलते एक ही दिन में होने वाले मैच बर्बाद न हो। मगर क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने इसे मना कर दिया है। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने अनुरोध किया था लेकिन उन्हें समझ आता है कि इसे माना क्यों नहीं गया। हालांकि इस तरह के टूर्नामेंट में भविष्य में नॉकआउट मैचों पर विचार किया जा सकता है।

मैच में बारिश की आशंका

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, किसी भी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैचों का नतीजा निकालने के लिए प्रत्येक टीम कम से कम 10 ओवर खेलना जरूरी है। वहीं टी-20 फॉर्मेट में 5 ओवर खेलना जरूरी होता है। अब अगर कल होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में वर्षा के चलते मैच में खलल पड़ता है तो दोनों मैचों में मिलाकर कम से कम 40 ओवर का खेल होना जरूरी है। अगर दोनों में से किसी एक को छोड़ दिया जाता है, तो टीमें जो ग्रुप में सबसे ऊपर हैं - भारत और दक्षिण अफ्रीका - फाइनल में आगे बढ़ेंगे। बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिन का दूसरा मैच खेलेगी और उम्मीद है कि दोपहर तक भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल के बाद मौसम में थोड़ा सुधार हो जाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari