वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप में ग्रुप स्टेज मैचों का आज आखिरी दिन है। पहला मैच थाईलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया जो बारिश के चलते रद हो गया। मगर मैच के बीच में थाईलैंड महिला क्रिकेटरों का मैदान में किया गया डांस खूब पसंद किया जा रहा।

कानपुर। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप में आज थाईलैंड बनाम पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच ग्रुप मैच खेला गया। चूंकि इस मैच में जीत-हार से कुछ फर्क नहीं पडऩे वाला था क्योंकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में महिला क्रिकेटरों ने दिल खोलकर मैच को इंज्वॉय किया। थाईलैंड की क्रिकेटरों ने जहां पहले जमकर बल्लेबाजी की, वहीं फिर बारिश के चलते जब मैच रोक दिया गया तो मैदान में इन महिला खिलाडिय़ों ने जमकर डांस किया।

खूब पसंद किया जा रहा वीडियो

टी-20 वर्ल्डकप के अफिशल ट्विटर अकाउंट पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि थाईलैंड की पांच क्रिकेटर बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े होकर म्यूजिक पर जमकर डांस कर रही। इन प्लेयर्स ने न सिर्फ कई डांस मूव्स दिखाए बल्कि कुछ स्टंट भी दिखाए। इसे क्रिकेट फैंस खूब पसंद कर रहे। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया, 'बारिश के कारण मैच रुकने के बीच थाईलैंड की खिलाडिय़ों ने अपने डांस से दर्शकों को खूब इंटरटेन किया।'

During the rain delay, Thailand kept the fans entertained on the big screen with an impromptu dance-off 🕺
Thank you for being part of #TheBigDance!#T20WorldCup pic.twitter.com/0wx0Nbzxuy

— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 3, 2020बल्लेबाजी से भी जीता दिल

थाईलैंड की महिला क्रिकेटरों ने सिर्फ डांस से नहीं बल्कि बैटिंग से भी फैंस का दिल जीता। दरअसल इस मैच में पहले खेलते हुए 150 रन बनाए। यह थाईलैंड की महिला टीम का हाईएस्ट टी-20 स्कोर है। यही नहीं इस मुकाबले में थाईलैंड की महिला बल्लेबाज नात्ताकन चंथम ने पहला अर्धशतक भी लगाया। चांथम ने 56 रन की पारी खेली, यह किसी भी थाई महिला बल्लेबाजी द्वारा लगाई गई पहली टी-20 हॉफसेंचुरी है। हालांकि टीम यह मुकाबला जीत नहीं पाई क्योंकि दूसरी इनिंग में बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। जिसके बाद मैच बेनतीजा रहा गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari