भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गर्इ। शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी।


नई दिल्ली (जेएनएन)।  टी-20 वर्ल्डकप में भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, इस तरह भारतीय टीम का पहली बार टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाने का सपना टूट गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 112 रन ही बनाए, छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने एमी एलेन जोंस और नतालिया स्कीवर की शानदार पारियों की बदौलत 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। स्कीवर ने 52 और एलेन ने 53 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की इस हार की वजह खराब गेंदबाजी रही। पूरे टूर्नामेंट में जिस स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भारत यहां तक पहुंची थी। वहीं स्पिनर्स सेमीफाइनल में न तो विकेट निकाल सके और न ही रन बचा पाए। अब फाइनल में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से 24 नवंबर को होगा।
भारत की तरफ से मंधाना ने बनाए सबसे ज्यादा रन


इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्मृति मंधाना की अच्छी बल्लेबाजी (34) के बाद भी 19.3 ओवरों में 112 रनों पर सिमट गई। स्मृति ने तानिया भाटिया (11) के साथ पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। सोफी एक्लेस्टोन ने भारत को पहला झटका दिया जब उन्होंने स्मृति को अपनी ही गेंद पर लपका। स्मृति ने 23 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। हीथर नाइट ने भाटिया का शिकार किया। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने पारी को आगे बढ़ाया। जेमिमा 26 रन बनाकर जोखिमभरा दूसरा रन चुराने में रन आउट हुई।अंतिम समय में लड़खड़ाई भारतीय टीमक्रिस्टी गार्डन ने एक ओवर में भारत को दो झटके दिए, उन्होंने पहली गेंद पर वेदा कृष्णमूर्ति (2) को विकेटकीपर जोंस के हाथों झिलवाया। हरमनप्रीत से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वे 16 रन बनाकर गार्डन की गेंद पर बैकवर्ड पाइंट पर नताली को कैच थमा बैठी।इसके बाद कप्तान नाइट ने दो गेंदों पर भारत को दो झटके दिए। उन्होंने हेमलता और अनुजा पाटिल को आउट किया। राधा यादव रन आउट हुई जबकि अरुंधति रेड्डी को एक्लेस्टोन ने चलता किया। दीप्ति शर्मा के रन आउट होने के साथ ही भारत की पारी 19.3 ओवरों में 112 पर समाप्त हुई। नाइट ने 9 रनों पर 3 विकेट लिए। गार्डन और एक्लेस्टोन ने 2-2 विकेट झटके।

वुमेंस टी20 में सबसे छोटा मैच किन टीमों के बीच व कहां खेला गया, सिर्फ इतने ओवर में हुआ मैच खत्मInd vs Aus : आज दूसरा टी-20 हारते ही कोहली बन जाएंगे भारतीय इतिहास के सबसे फिसड्डी कप्तान

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari