ICC Women&#s T20 World Cup Ind vs NZ वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी। भारत ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 133 रन बनाए जवाब में कीवी टीम निर्धारित ओवर में 130 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारत ने 3 विकेट से मुकाबला जीतकर मौजूदा टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी। साथ ही सेमीफाइनल में भी इंट्री कर ली।

कानपुर। ICC Women&#s T20 World Cup Ind vs NZ ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आईसीसी वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप का आज नौवां मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कीवी महिला कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का न्यौता दिया। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला तीन रन से जीत लिया। भारत की इस जीत में शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा जिन्होंने 46 रन की तूफानी पारी खेली।

शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नई सनसनी बन चुकी शेफाली वर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। कीवियों द्वारा बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद भारत की तरफ से शेफाली और स्मृति मंधाना ने ओपनिंग की। मंधाना तबियत खराब होने के बाद वापसी कर रही थी मगर इस कमबैक मैच को वह यादगार नहीं बना पाई। मंधाना 11 रन बनाकर ताहूहू की गेंद पर बोल्ड हो गई। भारत का पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद शेफाली वर्मा ने दूसरे छोर पर कीवी गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। शेफाली ने 34 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। हालांकि वह अर्धशतक से चूक गईं मगर भारत की तरफ से हाईएस्ट स्कोरर रहीं।

कप्तान हरमन फिर फ्लॉप

मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक भारतीय कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला खामोश चल रहा था और गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हरमन का एक और फ्लॉप शो देखने को मिला। हरमन पांच मिनट से ज्यादा क्रीज पर नहीं टिक पाईं और एक रन बनाकर चलती बनी। इसके बाद दीप्ति शर्मा 8, वेदा कृष्णमूर्ति 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। शेफाली वर्मा ने भारत को जितनी अच्छी शुरुआती दिलाई, मध्यक्रम में बल्लेबाज उतने ही फ्लॉप हो गए। यह तो अच्छा था कि अंत में गेंदबाज शिखा पांडे (10) और पूनम यादव (14) ने छोटी और उपयोगी पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मेयर और केर ने लिए।

ग्रुप में टॉप पर है भारत
न्यूजीलैंड को तीन रन से हराने के बाद टीम इंडिया का टूर्नामेंट में अजेय रिकॉर्ड बरकरार रहा। भारत अब तीन मैच जीतकर ग्रुप में 6 अंकों के साथ टॉप पर है। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में इंट्री कर ली। भारत के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम है जिसके 2 अंक है वहीं फिर ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है जिनके भी दो ही अंक हैं। वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश का अभी तक खाता नहीं खुला।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari